
मुंबई । ठाणे से सटे हुए मीरा भाईंदर में वसई विरार पुलिस आयुक्त क्षेत्र में काशीगांव पुलिस स्टेशन के 42वर्षीय पुलिस उप निरीक्षक भगवान मोहन पालवे को कल 18अगस्त की शाम लगभग पौने सात बजे के दरम्यान काशीगांव पुलिस स्टेशन की इमारत में शिकायतकर्ता से रिश्वत के 15 हजार रुपए लेते हुए ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।ठाणे स्थित भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक विभाग के कार्यालय द्वारा आज बताया गया है कि शिकायतकर्ता के भाई के विरुद्ध काशीगांव पुलिस स्टेशन में प्रकरण दर्ज किया गया था।इस मामले में शिकायतकर्ता द्वारा 15अगस्त 2025को पुलिस उप निरीक्षक भगवान मोहन पालवे से संपर्क करने पर उन्होंने गिरफ्तारी से बचाने हेतू पच्चीस हजार रुपए रिश्वत के रूप मे मांगे थे।इसके बारे में शिकायतकर्ता द्वारा ठाणे स्थित ब्यूरो को अवगत कराया गया था।और ठाणे ब्यूरो ने 15अगस्त से 18अगस्त तक की है छानबीन में इसे सही भी पाया था।इसी तारतम्य में शिकायतकर्ता जब पुनः पुलिस उप निरीक्षक भगवान मोहन पालवे से मिले तब उन्होंने मांगी गई 25 हजार की राशि कम कर 15हजार रुपए लेने पर सहमति जताई थी।इसके बाद कल 18अगस्त 2025को शाम छह बजकर 45 मिनट पर जब काशीगांव पुलिस स्टेशन भवन में शिकायतकर्ता से पुलिस उप निरीक्षक भगवान मोहन पालवे पंद्रह हजार रुपए की राशि स्वीकार कर रहे थे, ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद काशीगांव पुलिस स्टेशन में पुलिस उप निरीक्षक भगवान मोहन पालवे के विरुद्ध रात ,8बजकर , 27मिनट पर मामला दर्ज कराया गया।यह कार्यवाही ठाणे एंटी करप्शन ठाणे ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक शिवराज पाटील के मार्ग दर्शन में की गई है।
You may also like
पत्नी ने हाथ में मिर्च लेकर पति के प्राइवेट पार्ट का कर डाला ऐसा हाल, मार रहा चिंघाड
वनडे डेब्यू पर केवल 6 रन बनाकर भी बेबी एबी शामिल हुए इस खास लिस्ट में, ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज
कर्मचारी ने पहले वेतन के बाद तुरंत इस्तीफा देकर मचाई हलचल
एक भूल से लड़के की लग गई 'लॉटरी', विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के आने लगे कॉल
Asia Cup: एक साल बाद शुभमन गिल की T20 टीम में हुई वापसी, यशस्वी-श्रेयस हुए बहार, अक्षर से छिनी उप-कप्तानी