बाड़मेर। सदर थाना इलाके के हाथीतला टोल पर गुरुवार रात एक सनसनीखेज वारदात हुई, जहां बदमाशों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर उसकी नाक काट दी। घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान सनावड़ा निवासी भूराराम पुत्र लाखाराम के रूप में हुई है। दरअसल, उसका बुआ का बेटा रेंवताराम 10 अगस्त को एक शादीशुदा युवती को अपने साथ ले गया था। युवती के परिवार को शक था कि भूराराम ने रेंवताराम की मदद की थी। इसी शक के चलते गुरुवार रात युवती के भाई और उसके रिश्तेदारों ने भूराराम पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले भूराराम के साथ जमकर मारपीट की और इसके बाद धारदार हथियार से उसकी नाक काट दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत बाड़मेर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर हालत को देखते हुए जोधपुर रेफर किया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि युवती की शादी मात्र चार महीने पहले हुई थी। हाल ही में वह पीहर आई हुई थी। पति पसंद न होने के कारण उसका अपने परिचित से संपर्क हुआ और दोनों घर से भाग गए। इस मामले में युवती के परिजनों ने सदर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। कोतवाली थाना इंचार्ज बलभद्र सिंह ने बताया कि घायल भूराराम के बयान ले लिए गए हैं। आरोपितों गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं।
You may also like
कम कीमत, ज्यादा माइलेज! जानिए कौन सी हैं भारत की सबसे बेस्ट CNG कारें
थकान और कमजोरी हो रही है परेशानी? हो सकता है हीमोग्लोबिन कम हो
मालदा में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की रहस्यमयी मौत
दुर्गा पूजा से पहले डेंगू और मलेरिया को लेकर अलर्ट, कोलकाता नगर निगम की बड़ी चेतावनी
चलती ट्रेन से धुआं निकलने से दहशत, सेवड़ाफुली स्टेशन के पास रुकी हावड़ा-बैंडेल लोकल