
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन नेजम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद चित्तौड़गढ़ शहर में गोल प्याऊ स्थित पुलिस कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर रविवार रात को अचानक शहर के मध्य में स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पहुंच गए। यह देख कर कंट्रोल रूम का स्टाफ हतप्रभ रह गया। अमूमन जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारी किसी पर्व अथवा कानून व्यवस्था ड्यूटी में ही पुलिस कंट्रोल रूम आते हैं। रात कलक्टर के पहुंचते ही पुलिस कंट्रोल रूम का जाप्ता अलर्ट हो गया। यहां जिला कलक्टर ने बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस कंट्रोल रूम के कार्मिकों को शहर में गश्त के दौरान अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित पुलिस कार्मिकों से कहा कि शहर में गश्त के दौरान जगह-जगह जांच की जाए। इस दौरान कहीं पर भी अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें। उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए। जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक अधिकारी लगातार सक्रिय हैं और सुरक्षा उपायों की समीक्षा कर रहे हैं। गौरतलब है कि विश्व विख्यात चित्तौड़ दुर्ग वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल है। यहां भी देश विदेश के पर्यटक हजारों की संख्या में प्रतिदिन दुर्ग भ्रमण के लिए आते है। ऐसे में चित्तौड़गढ़ में सुरक्षा व्यवस्था पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
You may also like
IPL इतिहास में शतक जड़ने वाले 5 सबसे कम उम्र के बल्लेबाज, देखें लिस्ट
एलएसजी के मालिक ने आईपीएल 2017 में आरपीएस को चीयर करते हुए 6 वर्षीय सूर्यवंशी की पुरानी तस्वीर साझा की
ग्रेटर नोएडा : अवैध शराब तस्करी करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार, 74 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद
job news 2025: इस जॉब के लिए आपके पास एक अच्छा मौका, नहीं जाने दे हाथ से, मिलेगी इतनी सैलेरी
NCTE to Launch New Teacher Training Courses in Yoga, Arts, and Sanskrit Under NEP 2020 Push