जोधपुर। जैसलमेर जिले के थइयात गांव के पास में निजी बस में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या 26 पहुंच गई है। एमजीएच अस्पताल में अब दो लोग वेंंटिलेटर पर है। अस्पताल में उपचाराधीन इमामत नाम के महिला की मौत हो गई। वहीं मंगलवार को एक युवक की मौत हो गई। इधर पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन के सुपुर्द किया है। अहमदाबाद रैफर किए गए पीर मोहम्मद की इमामत है। वह 85 फीसदी तक झुलस गई थी। जबकि युवक लाठी जैसलमेर का ओमाराम भील है।
जैसलमेर जिले में थइयात गांव की सरहद में गत सप्ताह निजी बस में भीषण आग लगने से एक और मौत के बाद मृतकों की संख्या अब 26 हो गई है। इस हादसे की शिकार होने के बाद महात्मा गांधी अस्पताल में सबसे पहले इमामत को एमजीएच लाया गया था। 85 फीसदी जलने के कारण शुरू से ही उसकी जान को खतरा बना हुआ था। आखिरकार सोमवार की देर रात इमामत ने अंतिम सांस ली। वहीं उसके पति पीर मोहम्मद का उपचार जारी है। उसे अहमदाबाद रैफर किया गया है। वहीं मंगलवार को लाठी जैसलमेर निवासी ओमाराम भील की भी मौत हो गई। महात्मा गांधी अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर फतेह सिंह ने बताया कि दो घायल वेंटिलेटर पर है। 6 घायलों का डॉक्टर और नर्सिंग की स्पेशल टीम के निगरानी में उपचार चल रहा है।
You may also like

घर के पास आधी रात तक फोड़े पटाखे... कालीपूजा में आतिशबाजी से भड़के एसपी साहब ने कराया लाठीचार्ज, अब हो गया ट्रांसफर

शेर दिल रहे जिंदगी भर, बस झोला उठाया और ... प्रेमानंद महाराज ने सुनाया आश्रम से बाहर निकाले जाने का किस्सा

Travis Head ने सस्ते में आउट होकर भी रचा इतिहास,सबसे तेज 3000 वनडे रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बने

क्या आप जानते हैं कि आपके टूथपेस्ट में 'फ्लोराइड' नाम का` जो केमिकल है, वह चूहे मारने की दवा में भी इस्तेमाल होता है

क्या सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट बस एक झटका है या बाजार में बड़ा संकट




