
जोधपुर । भारत की ओर से आंकतवादियों के खिलाफ पाकिस्तान में की गई कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान का साथ देने वाले देश तुर्किये का बॉयकॉट करने का सिलसिला जोर पकड़ रहा है। भारत से बड़ी संख्या में जाने वाले पर्यटकों ने अपनी बुकिंग तुर्किये और अजरबैजान के लिए कैंसिल करवा दी हैं। अब तुर्किये से आने वाली गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी का भी बॉयकॉट शुरू हो गया है। जोधपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन ने सामूहिक निर्णय लेते हुए तुर्किये की ज्वेलरी नहीं बेचने का निर्णय लिया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन सोनी ने बताया कि पूरे संगठन ने एक मत से तुर्किये की ज्वेलरी को नहीं बेचने का निर्णय लिया है। यहां इस ज्वेलरी की काफी डिमांड रहती है। जोधपुर में अब तुर्किये की ज्वेलरी नहीं बिकेगी। गौरतलब है कि तुर्किये से भारत का आयात निर्यात बड़ी मात्रा में होता है। गत वर्ष 2024 में भारत की ओर से तुर्किये से मोती, बहुमूल्य पत्थरों, ज्वेलरी और धातुओं का कुल आयात 274.91 मिलियन अमेरिकी डॉलर था, जिसमें अब कमी आना तय माना जा रहा है।
जोधपुर में दस फीसदी तक बाजार
कारोबारी नवीन सोनी ने बताया कि जोधपुर में बिकने वाली ज्वेलरी में पांच से दस फीसदी तक तुर्किये ज्वेलरी बिकती हैं, जो आगे से नहीं बिकेगी। तुर्किये की ज्वेलरी इंडियन इंटरनेशनल ज्वेलरी शो के मार्फत भारत में आती है। इस शो में तुर्किये के व्यापारी स्टॉल लेते हैं। स्थानीय व्यापारियों की उनसे डील के बाद बाजार में ज्वेलरी आती हैं। सोनी ने बताया हम इस शो के आयोजकों को मेल करके उनको इस बात के लिए कहेंगे कि तीस जुलाई से होने वाले इस शो में तुर्किये को स्टॉल आवंटित नहीं करें। हम उस देश को फायदा नहीं पहुंचा सकते जो हमारे दुश्मन का सहयोग करता हो।
प्लेन गोल्ड, लाइट वेट ज्वेलरी
तुर्किये से आने वाली ज्वेलरी प्लेन गोल्ड की होती है। सोने पर ही कट्स से ही उसे आकर्षक बनाया जाता है। इसके अलावा यह ज्वेलरी काफी लाइट वेट होती है। वजन में कम और गुणवत्ता में सही होने के साथ साथ सुंदर होने से इसका चलन तेजी से भारत में बढ़ा है। हाल ही में सोना महंगा होने के बाद लाइट वेट ज्वेलरी की डिमांड बढऩे से तुर्किये की ज्वेलरी के लिए भारतीय बाजार बहुत बड़ा साबित हो सकता था, लेकिन पाकिस्तान का सहयोग देने से अब ज्वेलर्स की ओर से बॉयकॉट करने से इसका नुकसान तुर्कीये को उठाना पड़ेगा।
You may also like
सीएम माणिक साहा की टीसीएस अधिकारियों से अपील, सार्वजनिक सेवा में जवाबदेही और निष्पक्षता सुनिश्चित करें
भोपाल में भाजपा ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर तिरंगा यात्रा निकली
भोपाल की अवैध कॉलोनियों में गरजा प्रशासन का बुलडोजर, करोड़ों का कीमती जमीन हुई अतिक्रमण मुक्त, पुलिस बल रहा मौजूद
Cannes: उम्मीदों पर पानी फेर गईं जैकलीन, सफेद कपड़ों में बॉस लेडी बनीं, पर सितारों वाले कॉरसेट में चमक फीकी पड़ी
Gujarat News: रिर्जव कोच में घुसे हाजी अय्यूब और सद्दाम, दिव्यांग हितेश ने टोका तो चलती ट्रेन से फेंका, गुजरात में सनसनी