काेटा । यात्री सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में लगातार सकारात्मक कदम उठाए जा रहे है। इसी कड़ी में कोटा एवं सोगरिया स्टेशन पर ड्रॉप एंड गो की समय अवधि एवं अवैध वसूली को लेकर यात्रियों से मिल रही लगातार शिकायतों के मद्देनजर कोटा प्लेटफ़ॉर्म 1 व 4 एवं सोगरिया स्टेशन पर उन्नत अत्याधुनिक तकनीक एवं पारदर्शी लेनदेन के लिए कम्प्युटरीकृत रसीद के प्रावधान के साथ तीन नए पार्किंग कांट्रेक्ट का आवंटन किया गया है। इस नए पार्किंग कांट्रेक्ट में 10 मिनट ड्रॉप एंड गो के लिए यात्रियों से कोई शुल्क नहीं लेने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए है। विशेष रूप से वर्तमान में सोगरिया स्टेशन पर अधिक ट्रेनों के ठहराव होने से शिकायत रहित पार्किंग सुविधाओं को बनाने के लिए यह अभीष्ट कदम उठाया गया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक /जन सम्पर्क अधिकारी, कोटा सौरभ जैन के अनुसार कोटा मंडल में पहली बार ड्रॉप एंड गो के लिए एक्सेस कंट्रोल सिस्टम के साथ सोगरिया में पार्किंग सुविधा मिलेगी। जिससे यात्री का स्टेशन पर आवागमन बाधित नहीं होगा साथ ही वाहनों को यथास्थान पर सुरक्षित खड़ा करने की सुविधा रहेगी। नए आवंटित पार्किंग कांट्रेक्ट में पार्किंग के कर्मचारियों के लिए पहचान पत्र के साथ पीले कलर का टी-शर्ट व टोपी और नेवी ब्लू कलर का पैन्ट ड्रेस कोड के रूप में निर्धारित किया गया है। साथ ही पार्किंग स्थल पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगें एवं वहॉं द्विभाषी पार्किग दर सूची होना अनिवार्य होगा। जिससे स्टेशन परिसर में पाकिंग कर्मचारियों की पहचान सुनिश्चित होगी। नए आवंटित पार्किंग कांट्रेक्ट से यात्रियों को बेहतर पारदर्शी पार्किंग सुविधा के साथ रेलवे राजस्व भी प्राप्त होगा। यह पार्किंग सुविधा सोगरिया स्टेशन पर 12 मई, कोटा प्लेटफ़ॉर्म संख्या 4 पर 23 मई एवं कोटा प्लेटफ़ॉर्म संख्या 1 पर 26 मई से शुरू होगी।
You may also like
नाबालिग से रेप मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी ने महिला दारोगा को किया निलंबित
बाबा केदारनाथ धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, पहले दिन इतने हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन..
वी मार्ट रिटेल ने निवेशकों को दिया तोहफा, 3:1 की अनुपात में मिलेगा बोनस शेयर
नीलम रत्न के लाभ: शनिदेव की मिलेगी अपार कृपा, रत्न धारण करने से होगा लाभ
कांग्रेस देशहित में करती रहेगी संघर्ष, आतंकवाद खत्म करने के दावे खोखले : तारिक अनवर