
मुंबई। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पूरे देश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 'सेवा पखवाड़ा' का आयोजन किया गया। यह सेवा पखवाड़ा आज महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती 2 अक्टूबर तक चला। इसी क्रम में मध्य रेलवे के दादर स्टेशन पर आज स्वच्छता अभियान चलाकर समारोप कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित किया गया। जिसके बाद स्वच्छता अभियान चलाकर, जन जागृति मुहिम रैली निकालकर मुंबईकरों में एक नई चेतना जगाने का सफल प्रयास किया गया। यह कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित किया गया था।
इस कार्यक्रम का आयोजन 'युवा जन मंच-9' के अध्यक्ष रमाकांत गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित किया गया था। जिसमें प्रमुख रूप से सूचना के अधिकार (आरटीआई) के क्षेत्र में प्रसिद्ध कार्यकर्ता अनिल गलगली, ओमप्रकाश यादव, जयप्रकाश दुबे, राजेश कुमकर, कुसुम गुप्ता, जयप्रकाश जयसवार, सपना गुप्ता, सत्यम गुप्ता, शमी शेख, 'कर्मयोग प्रतिष्ठान सामाजिक संस्था' के अध्यक्ष प्रभाकर राय, बंशी यादव, शेषराम मौर्या, तिलकराम उपस्थित रहे।
You may also like
ब्रिटेन: यहूदी आबादी वाले इलाके़ में हमले से दो लोगों की मौत, पीएम स्टार्मर ने बुलाई आपात बैठक
इस पेड़ के फल फूल और तने` सभी हैं हितकारी कैंसर हार्ट अटैक जैसी 100 से अधिक बीमारियों का काल है इस पेड़ का फल
युवक की हत्या कर फरार आरोपित गिरफ्तार
मां की इस गलती से बच्चे का` वजन नहीं बढ़ता, डॉक्टर ने बताई मिस्टेक्स और कहा क्या खिलाएं और क्या नहीं
तालिबान के मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की भारत यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट... क्या होगा प्रोटोकॉल, जानें सबकुछ