भोपाल । उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सोमवार, 26 मई को मध्य प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। वे नरसिंहपुर में कृषि एवं उद्यानिकी क्षेत्र में नवाचार, तकनीकी उन्नयन और कृषक कल्याण को समर्पित तीन दिवसीय ‘कृषि उद्योग समागम' का शुभारंभ करेंगे। कृषि उपज मंडी के पास नरसिंहपुर में 26 से 28 मई तक आयोजित इस भव्य समागम के उद्घाटन कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित मंत्रीगण, कृषि उद्यमी, निर्यातक समूह के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में किसान भाई शामिल होंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने रविवार को बताया कि "कृषि उद्योग समागम 2025" का आयोजन मध्य प्रदेश में कृषि एवं उद्यानिकी पर आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने, खाद्य प्रसंस्करण में निवेश आकर्षित करने और किसानों को बेहतर बाजार से जोड़ने के लिए किया जा रहा है। यह समागम उद्योगपतियों, कृषक उत्पादक संगठनों एवं नीति निर्माताओं के बीच संवाद, नीति प्रस्तुति एवं सहयोग के अवसर प्रदान करेगा। राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने, खेती को लाभकारी बनाने की दिशा में हरसंभव प्रयास कर रही है।
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश का किसान सम्पन्न होगा तो प्रदेश और देश भी समृद्ध होगा। राज्य सरकार युवा, महिला और किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से नरसिंहपुर में यह तीन दिवसीय आयोजन हो रहा है। उप राष्ट्रपति के आगमन को लेकर नरसिंपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं, कार्यक्रम के शामिल होने के लिए कृषकगण को नरसिंहपुर एवं आसपास के जिलों से आने वाले वाहनों से कर्यक्रम स्थल तक पहुंच मार्ग के लिए पुलिस प्रशासन नरसिंहपुर द्वारा आवश्यक व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम में 115.96 करोड़ रुपये की लागत के 86 निर्माण कार्यों का होगा लोकार्पण और भूमिपूजन
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कृषि उद्योग समागम कार्यक्रम में नरसिंहपुर जिले के 115.96 करोड़ रुपये की लागत के 86 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसमें 69 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत के 71 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 46 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत के 15 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।
कलेक्टर शीतला पटले ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। लगभग 12 एकड़ भूमि पर कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। यहां 25 हजार से अधिक व्यक्तियों की बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए तीन डोम तैयार किये गये है। यहां कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा कृषि एवं उपकरण के 15, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा कृषि आदान- बीज, उर्वरक व अन्य के 15, उद्यानिकी विभाग द्वारा खाद्य प्रसंस्करण के 15, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र के 10, पशुपालन, मत्स्य, एमपी एग्रो व सहकारिता विभाग द्वारा 15, उद्यानिकी विभाग द्वारा बैंकर्स के 5, कृषि विभाग द्वारा फसल बीमा के 2, उद्यानिकी विभाग द्वारा संरक्षित खेती- पॉली/ शेडनेट हाउस आदि के 5 और कृषि विभाग द्वारा एफपीओ/ प्रगतिशील कृषक व अन्य जिलों के उत्पाद के 18 स्टॉल लगाये गये है। प्रत्येक 10 स्टॉल पर एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। कार्यक्रम में मंच से मुख्य अतिथियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किया जाएगा।
डोम क्रमांक दो से अतिथियों द्वारा किसान बंधुओं को संबोधित किया जायेगा। इस डोम में आठ सेक्टर बनाये गये है। प्रत्येक सेक्टर में शीतल पेयजल, कूलर, पंखे आदि की व्यवस्था, आवेदन प्राप्त किये जाने ड्यूटी, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा डोम क्रमांक तीन में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देशभर से निवेशकों को आमंत्रित किया गया है। यहां तकरीबन 250 से अधिक उद्यमियों का आगमन होगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए 60 से अधिक अधिकारियों को 30 कार्यों के लिए दायित्व सौंपे हैं।
You may also like
बांग्लादेश के बयानों पर असम के सीएम हिमंत सरमा ने दी चेतावनी, कहा- आपके भी चिकन नेक असुरक्षित हैं...
मदरसों, दरगाहों और कब्रिस्तानों पर कार्रवाई संविधान का खुला अपमान: अरशद मदनी
अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर, एक दर्जन बिल्डिंग ध्वस्त
करंट से बच्चे की मौत, महिला झुलसी
युवक के चेहरे पर कालिख पोतने का मामला : दो महिलाओं समेत पांच आरोपित गिरफ्तार