पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सियासी जंग तेज होती जा रही है। एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुजफ्फरपुर और छपरा में जनसभाएं करेंगे। वहीं कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा राज्य में कुल 15 रैलियों को संबोधित करेंगे।
NDA की भव्य जीत का जताया भरोसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि वे गुरुवार को मुजफ्फरपुर और छपरा में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने लिखा मेरे बिहार के परिवारजन इस चुनाव में बीजेपी-एनडीए की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करेंगे। मुझे जनता से संवाद का सौभाग्य मिलेगा। प्रधानमंत्री ने इससे पहले 24 अक्तूबर को समस्तीपुर और बेगूसराय में रैलियां कर एनडीए के प्रचार अभियान की शुरुआत की थी।
कांग्रेस अध्यक्ष भी करेंगे तीन रैलियों का संबोधित
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी बिहार में तीन रैलियों और कुछ प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रचार अभियान में शामिल होंगे। राहुल गांधी ने बुधवार को मुजफ्फरपुर और दरभंगा से अपने चुनावी दौरे की शुरुआत की, जबकि प्रियंका गांधी इस हफ्ते के अंत तक बिहार पहुंचेंगी।
कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कन्हैया कुमार और पप्पू यादव जैसे नाम शामिल हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सचिन पायलट, भूपेश बघेल, रणदीप सुरजेवाला और अशोक गहलोत भी चुनाव प्रचार में उतरेंगे। कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा सकरा और दरभंगा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की रैलियों ने बिहार में महागठबंधन के अभियान को नई ऊर्जा दी है। जनता बदलाव चाहती है और इस बार हम निश्चित रूप से जीत दर्ज करेंगे।
गौरतलब है कि 18वीं बिहार विधानसभा के लिए दो चरणों में चुनाव 6 और 11 नवंबर को होंगे। पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों और दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान होगा। इन दोनों चरणों में कुल 2616 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1085 प्रत्याशी यानी करीब 41 प्रतिशत पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं।
You may also like

जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म को लेकर असम में जबरदस्त क्रेज, सुबह 4:25 का शो हाउसफुल, बाकी फिल्मों की रिलीज सस्पेंड

लखनऊ में फिर गरजा LDA का बुल्डोजर, गुडम्बा और दुबग्गा में 100 बीघा की 9 अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त

अफगानिस्तान-पाकिस्तान ने इस्तांबुल में फिर शुरू की शांति वार्ता, क्या काम कर गया तुर्की-कतर का दबाव

Jharkhand: रांची-टाटा हाईवे पर ग्रामीणों से भरी पिकअप वैन पलटी, चार की मौत; 20 से ज्यादा घायल

देश में फुटबॉल की तकदीर संवारने के लिए एआईएफएफ करती है इन टूर्नामेंट्स का आयोजन




