खड़गपुर। खड़गपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 20 में गुरूवार सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर खड़गपुर नगर निगम की चेयरपर्सन कल्याणी घोष, वार्ड की काउंसिलर पी. प्रभावती, पुलिस बल और नगर निगम की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने “लावारिस लाश” के रूप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह सड़क किनारे एक महिला को मृत अवस्था में देखा गया। घटना की जानकारी मिलते ही खड़गपुर टाउन पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए खड़गपुर जिला अस्पताल भेज दिया।
चेयरपर्सन कल्याणी घोष ने कहा कि प्रशासन मृतका की पहचान सुनिश्चित करने और परिजनों तक सूचना पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। पार्षद पी. प्रभावती ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पुलिस प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।
You may also like

वनडे और टेस्ट छोड़िए, टी20 में अभी तक एक भी सीरीज नहीं हारी टीम इंडिया, गौतम गंभीर के कोच बनते ही हो गया कमाल

जैसलमेर में सेना के ट्रक में अचानक लगी आग, दो जवान सुरक्षित

UPI and RuPay Card: यूपीआई पेमेंट में चल रहा RuPay क्रेडिट कार्ड का जादू, घरेलू नेटवर्क की हिस्सेदारी दो साल में 16% हुई

सीकर में जिला कलेक्टर ने घर-घर जाकर SIR फार्म भरने और मतदाता जागरूकता का किया अभियान

उदयपुर में नई FSL वैन का शुभारंभ, कानून व्यवस्था को और सुगम बनाने की पहल





