राजस्थान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 को गरीब मुसलमानों के लिए बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब मुस्लिम भाई-बहनों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह विधेयक तैयार किया है।
जानकारी का अभाव: राठौड़
राठौड़ ने शुक्रवार को जयपुर में कहा कि इस विधेयक के बारे में जानकारी के अभाव में कुछ लोग मुस्लिम समुदाय के लोगों को गुमराह कर रहे हैं, लेकिन जब वक्फ संपत्ति का उपयोग गरीब मुसलमानों की शिक्षा, चिकित्सा और उत्थान के लिए किया जाएगा, तब मुस्लिम समुदाय समझ जाएगा कि यह उनके हित में है।उन्होंने एक बार फिर स्पष्ट किया कि सरकार वक्फ संपत्ति का एक इंच भी नहीं लेने जा रही है। सरकार वक्फ संपत्तियों को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराएगी और उस संपत्ति से होने वाली आय का उपयोग गरीब मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए करेगी।
कांग्रेस पर आरोप
उन्होंने बताया कि वक्फ संपत्ति पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने भी वक्फ की पांच एकड़ जमीन पर कब्जा किया था, जिसे वे अब वापस कर रहे हैं, लेकिन अभी तक वापस नहीं किया है। अब उन्होंने वक्फ की जमीन लौटाने की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि खड़गे ही नहीं, कांग्रेस के कई नेताओं ने वक्फ की संपत्ति पर कब्जा कर रखा है और उसका दुरुपयोग कर रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार अब वक्फ की संपत्ति पर अवैध कब्जे को खाली कराएगी और उससे होने वाली आय का इस्तेमाल गरीब मुस्लिम समुदाय के लिए करेगी।
You may also like
MS Dhoni's CSK a Force to Reckon With, Says Rohit Sharma Ahead of High-Stakes Clash
MI vs CSK: कौन है ये 17 साल का खिलाड़ी जिसे आज धोनी ने दिया है मौका, साबित हो सकता है ट्रंप कार्ड
आईपीएल 2025: बेंगलुरु ने पंजाब को 7 विकेट से हराया, कोहली और पडिक्कल ने जड़ा अर्धशतक
पानीपत के आर्य नगर में भारी वाहनों से परेशान लोगों ने लगाया जाम
जींद :संविधान व गरीबों के अधिकारों की रक्षा जान देकर भी करेंगे करेंगे : रणदीप सुरजेवाला