Next Story
Newszop

चूरू-मौलीसर डबल लाइन ट्रैक पर 110 KM की रफ्तार से हुआ ट्रायल रन, जानें कब से शुरू होगी ट्रेन सेवा

Send Push

चूरू-रतनगढ़ के बीच करीब 45 किलोमीटर डबल ट्रैक का काम पूरा होने के बाद सीएसआर ने मंगलवार शाम को चूरू से मौलीसर तक करीब 26 किलोमीटर ट्रैक का निरीक्षण किया। 90 से 110 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेन चलाकर ट्रैक का निरीक्षण किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएसआर अपनी रिपोर्ट जयपुर स्थित उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय को सौंपेगी। रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद मुख्यालय बीकानेर मंडल को ट्रैक पर ट्रेन चलाने की अनुमति देगा। रिपोर्ट मिलने के बाद माना जा रहा है कि अगले माह से दोनों ट्रैक पर ट्रेनें दौड़ने लगेंगी।

गौरतलब है कि इससे पहले सीआरएस ने मंगलवार सुबह मौलीसर स्टेशन का निरीक्षण किया जो पूरा दिन चला। इसके बाद शाम 5.15 बजे सीआरएस ने डीआरएम बीकानेर व अन्य रेलवे अधिकारियों के साथ स्पेशल ट्रेन से 26 किलोमीटर लंबे ट्रैक का निरीक्षण किया। मौलीसर से सीआरएस रतनगढ़ भी गए। वहां से रात को चूरू लौटे।

Loving Newspoint? Download the app now