रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर लगातार बाघ-बाघिनों की आवाजाही और लगातार हो रही घटनाओं के चलते अब वन विभाग हरकत में आ गया है। एहतियात के तौर पर वन विभाग की ओर से लगातार निगरानी और ट्रैकिंग की जा रही है। इतना ही नहीं विभाग की ओर से जोन दो और तीन में आगामी आदेश तक पर्यटन भी बंद कर दिया गया है।
वन विभाग ने बाघ के हमले में वनकर्मी की मौत के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जोन दो और तीन में आगामी आदेश तक पर्यटन बंद कर दिया है। ऐसे में अब जोन दो और तीन में पर्यटकों का प्रवेश आगामी आदेश तक बंद रहेगा। विभाग की ओर से एडवांस बुकिंग कराने वाले पर्यटकों को फिलहाल जोन एक चार और पांच की ओर डायवर्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग को भी श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है।
शिफ्टिंग से निकलेगा स्थाई समाधान
हर बार अप्रिय घटना होने पर वन विभाग की ओर से त्रिनेत्र गणेश मार्ग को बंद कर दिया जाता है। हालांकि पहली बार जोन दो और तीन को बंद कर पर्यटन गतिविधियों को रोका गया है। वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार तीर्थयात्रियों और पर्यटकों का प्रवेश रोकना कोई स्थायी समाधान नहीं है। बाघों की संख्या बढ़ने पर वन विभाग को बाघों के आवास को स्थानांतरित करने और बढ़ाने पर ध्यान देने की जरूरत है।
You may also like
आदमपुर एयरबेस से पीएम मोदी का बड़ा बयान, S-400 का शक्ति प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को दि सीधी-सीधी चेतावनी
खेल: IPL 2025 के बचे मैचों के लिए SRH से जुड़ सकते हैं कमिंस और हेड और GT के साथ फिर से जुड़ेंगे कोएत्जी और बटलर
महंगाई में मिली राहत, अप्रैल 2025 में रिटेल महंगाई 6 साल के निचले स्तर पर पहुंची, देखें पूरी जानकारी
Operation Sindoor: शहीद जवान रामबाबू की 5 महीने पहले हुई थी शादी, गर्भवती पत्नी अंजलि को शहादत की जानकारी नहीं
पाकिस्तान आर्मी खून खराबे के लिए तैयार रहे... BLA ने 71 हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए किया एलान-ए-जंग, भारत से खास अपील