जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए बड़े आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई है। इस हमले से पूरा देश गम और गुस्से में है। सोशल मीडिया से लेकर जिला और गांव स्तर पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसका असर राजस्थान में भी देखने को मिला है। बुधवार को उदयपुर बार एसोसिएशन के बैनर तले वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि भी दी।
चौराहों पर सड़कें जाम की
वकील कोर्ट परिसर से रैली की शक्ल में निकले और दिल्ली गेट चौराहों पर पहुंचे। वकीलों ने मानव श्रृंखला बनाकर चौराहे जाम किए और नारेबाजी की। इसके बाद कलेक्ट्रेट के बाहर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई।
कार्य बहिष्कार की घोषणा
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह शक्तिवत ने कहा कि पहलगाम में जिस तरह से बच्चों, महिलाओं और अन्य लोगों को कायराना तरीके से निशाना बनाया गया, उससे पूरा देश दुखी है। हम उन सभी मृतकों को भी श्रद्धांजलि देते हैं। बार एसोसिएशन ने काली पट्टी बांधी है और कोर्ट के काम का बहिष्कार किया है। जब तक केंद्र सरकार आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करती, तब तक विरोध प्रदर्शन बंद नहीं होगा।
'सबक सिखाने के लिए कार्रवाई हो'
इस दौरान बार एसोसिएशन के महासचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने कहा कि अगर हम अपने ही देश में सुरक्षित नहीं हैं तो सरकार से क्या उम्मीद कर सकते हैं। अब सरकार से यही उम्मीद है कि आतंकियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई हो कि उन्हें सबक सिखाया जाए। क्योंकि उन्होंने महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाया है।
You may also like
पिता ने कहा कमाकरˈ दिखाओ, YouTube पर सीखी तरकीब… तमंचा, चाकू लेकर साइकिल से लूटने पहुंचा SBI बैंक
5 सालों में करनाˈ है एक बार इस्तेमाल और आप हो जायेंगे सभी बीमारियों से मुक्त,पोस्ट को शेयर करना ना भूले
दिल के कमजोर होने पर शरीर देता है ये संकेत, हार्ट अटैक आने से पहले संभल जाएं, चेकअप कराएं
LIC की इस स्कीमˈ ने बदल दी किस्मत – सिर्फ ₹93,000 के निवेश पर मिलेगा ₹5.45 लाख, जानिए पूरी प्लानिंग और फायदा
Stocks to Buy: आज Laurus Labs और Chennai Petro समेत इन शेयरों से होगी कमाई, क्या लगाएंगे दांव?