राजस्थान के चूरू जिले की कालिका यूनिट टीम ने शहर के डीटीओ ऑफिस के पास स्थित एक स्पा सेंटर पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान 3 युवतियां और 2 युवकों को हिरासत में लिया गया है। कालिका टीम प्रभारी एएसपी कृष्ण सामरिया के निर्देशन में टीम लगातार शहर में प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को गश्त पर निकली टीम ने मुखबिर की सूचना पर डीटीओ ऑफिस के पास स्थित स्पा सेंटर पर छापा मारकर कार्रवाई की।
दिल्ली की 2 और कोलकाता की 1 युवती गिरफ्तार
इस कार्रवाई के दौरान दिल्ली की 2 और कोलकाता की 1 युवती को गिरफ्तार किया गया। साथ ही स्पा सेंटर के एक मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया जो पंजाब का रहने वाला था। इस दौरान चूरू के एक युवक को भी संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया। टीम युवती और युवकों को सदर थाने ले आई। जहां पुलिस अब उन सभी से पूछताछ कर रही है।
टीम लगातार कार्रवाई कर रही है
आपको बता दें कि इससे पहले भी टीम ने शहर के जीके मॉल और पुनिया कॉलोनी गेट के पास स्थित स्पा सेंटर पर अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर छापा मारा था। कालिका टीम यूनिट प्रभारी सरिता ने बताया कि टीम लगातार स्कूल, कॉलेज में घूमने वाले असामाजिक तत्वों व रोमियो के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
You may also like
घर पर कभी न लगाएं ये पौधा, वरना परिवार पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव. फिर तिजोरी हो जाएगी खाली ∘∘
'15 रन चाहिए या 20, मैं अपने यॉर्कर पर भरोसा करता हूं' : आवेश खान
वियरेबल टेक्नोलॉजी लोगों को रोजमर्रा के तनाव से निपटने में कर सकती है मदद
बांग्लादेश में विरोध-प्रदर्शनों पर रोक, फिर भी सड़कों पर उतरे अवामी लीग के सदस्य, शेख हसीना के समर्थन में लगाए नारे
बुरा समय हुआ समाप्त कई साल बाद रविवार के दिन बना ऐसा राजयोग ये 5 राशिया बन जाएँगी करोड़पति जीवन बनेगा खुशहाल…