डूंगरपुर में देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। शादी समारोह से लौटते समय एक जीप सड़क से नीचे उतर गई। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोग घायलों को जीप से निकालकर अस्पताल भेजने की तैयारी कर रहे थे। वे जीप को भी बाहर निकालने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच एक बेकाबू ट्रक आया और मौके पर पहुंची एंबुलेंस को टक्कर मार दी। इसने एक बाइक को भी टक्कर मार दी और पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। 8 लोग घायल हो गए। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं।
करीब चार घंटे तक दोपहिया वाहन (बाइक) और शव ट्रक के नीचे दबे रहे। हादसा डूंगरपुर जिले के सांवला इलाके में हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से ट्रक को हटाकर नीचे दबे शवों को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने बताया कि रात करीब साढ़े 11 बजे पिंडवाल हिलावड़ी गांव के बस स्टैंड के पास एक यात्री जीप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। कुछ यात्री घायल हो गए। घायलों की मदद के लिए लोग एकत्रित हो गए। इसी दौरान तेज गति से आ रहा एक ट्रक वहां खड़े लोगों पर पलट गया।
शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा
शवों को आज तड़के साढ़े तीन बजे ट्रक के नीचे से निकाला जा सका। घायलों को सागवाड़ा (डूंगरपुर) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जीप में सवार सभी लोग पिंडवाल गांव में एक शादी समारोह में गए थे। ये लोग शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। घायलों को बचाने के लिए कई लोग रुके थे। ट्रक ने उन्हें भी टक्कर मार दी।
परिवार में मचा कोहराम
दुर्घटना में डूंगरपुर के सांवला क्षेत्र के बारीगामा बड़ी गांव निवासी लवजी पाटीदार, दयालाल पाटीदार, सविता पाटीदार और भावेश पाटीदार की मौत हो गई। मृतकों के परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस आज मृतकों का पोस्टमार्टम करवा रही है। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। पुलिस द्वारा हादसे की जांच की जा रही है।
You may also like
IPL 2025, RR vs PBKS: जोफ्रा आर्चर हुए आरआर टीम से बाहर, पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI में हुई मिचेल ओवेन की एंट्री
'हेरा फेरी 3' निर्माताओं से 'अनबन' पर 'बाबू भैया' परेश रावल ने तोड़ी चुप्पी
पोल पर चढ़ा कर्मचारी, करंट लगते ही लटका रह गया... उतारने चढ़ा दूसरा फिर जो हुआ देखने वालों की चीखें निकल गईं
लोन के लिए आईएमएफ ने पाकिस्तान के सामने 11 और शर्तें रखी, भारत के साथ तनाव को बताया सबसे बड़ा जोखिम
iPhone Air में नई सिलिकॉन बैटरी तकनीक का आगाज़