नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) राजस्थान द्वारा "नशा मुक्त भारत" अभियान के तहत जयपुर और जोधपुर की संयुक्त टीमों ने टोंक में कार्रवाई करते हुए करीब 300 किलो गांजा जब्त किया है। गोपनीय सूचना के आधार पर एनसीबी की संयुक्त टीम ने 19-20 मई की रात टोंक के सोनवा टोल प्लाजा पर यह कार्रवाई की। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर (जोधपुर-जयपुर) घनश्याम सोनी (आईआरएस) ने बताया- जोधपुर एनसीबी के पास महत्वपूर्ण इनपुट था। इसी आधार पर एनसीबी की टेक्निकल सर्विलांस यूनिट लगातार इस पर काम कर रही थी। इसमें टीम को पुख्ता सूचना मिली तो संयुक्त टीम ने टोंक के सोनवा टोल प्लाजा पर एक संदिग्ध ट्रक कंटेनर को रुकवाया। इसकी गहनता से तलाशी ली गई तो इसमें विशेष रूप से बनाया गया छिपा हुआ चैंबर मिला। जिसमें 290 पैकेट में कुल 296.204 किलो गांजा छिपाकर रखा गया था। जब्त गांजे की अनुमानित बाजार कीमत 1.48 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
तीन तस्कर गिरफ्तार, नेटवर्क की जांच जारी
कार्रवाई के दौरान एनसीबी की टीम ने ट्रक के चालक व सहचालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा मादक पदार्थ प्राप्त करने वाले को भी दबोच लिया। सोनी के अनुसार इस कार्रवाई में टोंक व सीकर जिले के पुलिस अधीक्षकों की भी अहम भूमिका रही। अब गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश के लिए गिरफ्तार तीनों बदमाशों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
बिना पहचान बताए तस्करों के बारे में दे सकते हैं सूचना
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर सोनी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे नशे को जड़ से खत्म करने के लिए एनसीबी का सहयोग करें। अगर किसी के पास मादक पदार्थ से संबंधित कोई सूचना है तो वह गोपनीय रूप से मानस पोर्टल या 1933 हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दे सकता है। सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और उन्हें उचित इनाम भी दिया जाएगा।
You may also like
जब टर्बुलेंस में फंसे इंडिगो के कुछ विमान यात्रियों को लगा अब मौत क़रीब है, जानिए कितना ख़तरनाक होता है एयर टर्बुलेंस
पीएम ने किया पुनर्विकसित मंडावर महुवा रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, वीडियो में जानें अमृत भारत स्टेशन योजना में 3 करोड के काम हुए
Jaisalmer के पोकरण में मिट्टी में दबने से ढाई साल के मासूम की मौत, खेलते समय हादसे का शिकार हुआ मासूम
12वीं कक्षा के परिणाम जारी होते ही 10th Result 2025 पर आया अबतक का सबसे बड़ा अपडेट, जानिए कब होगा जारी ?
कटिहार में कृषि नवाचार को बढ़ावा देने के लिए खरीफ कर्मशाला आयोजित