आज सुबह नागौर जिला कलेक्टर के आधिकारिक ईमेल पर जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। बम की सूचना मिलते ही कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी सकते में आ गए। आनन-फानन में पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को खाली कराकर तलाशी अभियान चलाया गया। धमकी भरे ईमेल मिलने की सूचना नागौर जिला पुलिस नारायण टोगस को दी गई, एसपी टोगस ने जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित से मामले की पूरी जानकारी ली। हालांकि जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली
कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की सूचना के बाद स्पेशल पुलिस यूनिट, सीआईडी, कोतवाली और सदर थाने के जवान कलेक्ट्रेट पहुंचे। परिसर को खाली कराकर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। हालांकि जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। आज जिला स्तरीय जनसुनवाई के चलते कलेक्ट्रेट में काफी भीड़ रही। तलाशी अभियान खत्म होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि जिस ईमेल से धमकी मिली है, उसके आईपी एड्रेस का पता लगाया जा रहा है और मामले की गहन जांच की जाएगी।
You may also like
Rajasthan: प्रदेश में अपराधों को लेकर Jully का बड़ा बयान, कहा- मुख्यमंत्री जी ये प्रदेश पूछता है कि...
डिग्गी में मिली मां और दो मासूम बच्चों की लाशें
Udaipur सब्जी मंडी में मामूली कहासुनी को लेकर हुआ बड़ा विवाद! तनाव के चलते बाजारों में सन्नाटा, व्यापारियों ने किया शटर डाउन
अगर मैं कोच होता तो रोहित सिडनी टेस्ट खेलता: शास्त्री
UPSC द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर 2026