दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए सोमवार को जोधपुर-दिल्ली के बीच पहली बार वंदे भारत सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि नियमित ट्रेनों में जयपुर-दिल्ली रूट की ओर जाने वाले यात्रियों के अतिरिक्त यातायात और उनकी सुविधा को देखते हुए ट्रेन 04815 जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत सुपरफास्ट वन-वे स्पेशल का संचालन जयपुर होकर किया जा रहा है। यह ट्रेन संख्या 04815 जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत सुपरफास्ट स्पेशल सोमवार को जोधपुर से दोपहर 2:50 बजे रवाना होकर उसी दिन रात 11:55 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि यह वन-वे ट्रेन मेड़ता रोड, डेगाना, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव और दिल्ली कैंट स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में बिना जनरल टिकट और बिना किसी आरक्षण के यात्रा संभव नहीं होगी। इस ट्रेन में वंदे भारत के 16 कोच होंगे।
यह रहेगी समय सारणी
जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत स्पेशल (वन वे) ट्रेन जोधपुर से दोपहर 2:50 बजे रवाना होकर शाम 4 बजे मेड़ता रोड स्टेशन पहुंचेगी। यह तीन मिनट रुकेगी और शाम 4:03 बजे रवाना होगी, डेगाना में शाम 4:30 बजे पहुंचेगी और शाम 4:32 बजे रवाना होगी, जयपुर में शाम 7 बजे पहुंचेगी और शाम 7:05 बजे रवाना होगी, गांधीनगर जयपुर में शाम 7:15 बजे पहुंचेगी और शाम 7:17 बजे रवाना होगी, अलवर में रात 8:57 बजे पहुंचेगी और रात 9 बजे रवाना होगी, गुड़गांव में रात 10:50 बजे पहुंचेगी और रात 10:52 बजे रवाना होगी, दिल्ली कैंट में रात 11:17 बजे पहुंचेगी और रात 11:20 बजे रवाना होगी और रात 11:55 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
You may also like
इस एक्ट्रेस ने डिनर से किया था इंकार तो विजय शाह ने नहीं होने दी थी फिल्म की शूटिंग, विवादों से भरा है मंत्री का इतिहास
खाली पेट ये चीजें न खाएं: सेहत के लिए हानिकारक
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ केला और सांप का ऑप्टिकल इल्यूजन वीडियो
21 साल की उम्र में 197 देशों की यात्रा करने वाली लेक्सी अल्फोर्ड का अद्भुत सफर
महाकुंभ 2025: शाही स्नान की तिथियाँ और सुरक्षा इंतजाम