राजस्थान के अजमेर जिले में गुरुवार सुबह एक दुखद घटना घटी। अजमेर जिले के डिग्गी बाजार स्थित होटल नाज में भीषण आग लग गई। इस आग में एक मासूम बच्चे समेत 4 लोग जिंदा जल गए। साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि आज अजमेर के एक होटल में भीषण आग लगने से 4 लोगों की मौत और कई अन्य के गंभीर रूप से झुलसने का अत्यंत दुखद समाचार मिला है। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आगे लिखा कि इस घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं
सीएम भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि अजमेर के एक निजी होटल में आग लगने की घटना में लोगों की मौत बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। घायलों को हरसंभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को उचित निर्देश दिए गए हैं। मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि इस दुर्घटना में मरने वालों की आत्मा को शांति प्रदान करें तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
You may also like
अप्रैल में महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर और किआ की एसयूवी बिक्री में उछाल
चीख-चिल्लाते रहे दुकानदार, नहीं रुका बुलडोजर…रौंद डाली लाखों की सब्जी, महिलाएं बोलीं- हम गरीब लोग, कहां जाएंगे 〥
जींद : स्टोरेज टैंक व नए नलकूप से मिलेगी जल संकट से निजात
कुल्लू जिला के शारसी में सात मई को होगा 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम, मुख्यमंत्री सुक्खू करेंगे अध्यक्षता
सत्ता में रहकर कांग्रेस ने नहीं की जातिगत जनगणना, अब कर रही श्रेय की राजनीति : सुरेश कश्यप