प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया जी मंदिर में सांवरा सेठ के भक्त प्रतिदिन नए कीर्तिमान बना रहे हैं। श्री सांवलिया जी सेठ के दरबार में 26 अप्रैल को खोले गए खजाने की शेष राशि की गिनती अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं मंदिर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रभा गौतम के निर्देशन में पूरी हुई।
मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने बताया कि गुरुवार शाम को संपन्न हुई पांचवें चरण की गणना से 40 लाख 58 हजार 761 रुपए की नकदी प्राप्त हुई। इससे पहले चार चरणों में हुई कोषागार गणना से 21 करोड़ 65 लाख 50 हजार रुपए की नकदी प्राप्त हुई थी। प्रशासनिक अधिकारी टेलर ने बताया कि पांचों चरणों की गणना को मिलाकर कोषागार से 22 करोड़ 06 लाख 08 हजार 761 रुपए की नकदी प्राप्त हुई। टेलर ने बताया कि कोषागार से निकाले गए सोने-चांदी और मंदिर कार्यालय में जमा सोने-चांदी का वजन किया गया।
जिसमें कोषागार से 987 ग्राम सोना और 49 किलो 330 ग्राम चांदी प्राप्त हुई। मंदिर कार्यालय से 87 ग्राम 650 मिलीग्राम सोना और 46 किलो 137 ग्राम 05 मिलीग्राम चांदी उपहार स्वरूप प्राप्त हुई। स्टॉक गिनती के दौरान भादसोड़ा नायब तहसीलदार शिव शंकर पारीक, प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर, मंदिर प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, लेखाकार राजेंद्र सिंह, संपत्ति प्रभारी भेरूगिरी गोस्वामी, लेहरी लाल गाडरी, जितेंद्र त्रिपाठी सहित मंदिर व बैंक कर्मचारी मौजूद रहे।
You may also like
डीजीपी अनुराग गुप्ता के मामले में केंद्र सरकार ने फिर राज्य सरकार को भेजा पत्र
ब्रैड हैडिन ने की पंजाब किंग्स के युवा खिलाड़ियों की सराहना, बोले- “टीम को मिला असली गहराई का फायदा”
(अपडेट) बिस्किट फैक्टरी में लगी आग में फंसे व्यापारी सहित दो की मौत, मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया शोक
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने दिल्ली की हवा को स्वच्छ बनाने के लिए पुराने वाहनों को हटाने पर जोर दिया
सभी लोग गलत समय-मात्रा में पीते हैं पानी, जानिए आयुर्वेद के हिसाब से पानी पीने का सही तरीका! जानिए पूरी खबर 〥