हनुमानगढ़ जिले के संगरिया तहसील के अंतर्गत रतनपुरा चौराहा गांव में शुक्रवार सुबह एक निजी बस में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि बस चंद मिनटों में ही पूरी तरह जलकर राख हो गई। हालांकि स्थानीय दुकानदारों, ग्रामीणों और पावर प्लांट से आए दमकलकर्मियों की तत्परता से करीब बीस मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार यह बस पिंकी ट्रैवल्स जोधपुर की थी, जो संगरिया के उधम सिंह चौक से रोजाना जोधपुर आती-जाती है। स्थानीय निवासी रूपिंद्र मान ने बताया कि बस चालक रोजाना इस बस को रतनपुरा चौराहा की एक गली में खड़ी कर चला जाता था। शुक्रवार सुबह भी बस वहीं खड़ी थी। करीब दस बजे अचानक इसमें आग लग गई। आग लगते ही चौराहे पर हड़कंप मच गया। स्थानीय दुकानदार और आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
इस बीच पावर प्लांट से भी दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग बुझती, बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। शुरुआती अनुमान है कि बस में आग किसी तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
You may also like
शनिवार के दिन इन 3 राशि वालो की खुलने वाली हैं किस्मत अचानक मिलेगा धन, सफल होंगे अधूरे कार्य
Aaj Ka Ank Jyotish 17 May 2025 : मूलांक 9 वालों को व्यापार के मामले में धन लाभ के मिलेंगे कई अवसर, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
BEL और अंबुजा सीमेंट्स को ब्रोकरेज जेफरीज के पोर्टफोलियो में मिली जगह, इन 2 शेयरों को कहा गया 'गुडबाय'
न जॉब की टेंशन, न सिक्योरिटी की चिंता...2025 में विदेश में पढ़ने के लिए ये हैं 5 सबसे अच्छे देश
टेस्ट में क्रिस गेल पर भारी अपने पुज्जी भाई! चेतेश्वर पुजारा के आंकड़े देखकर होश उड़ जाएंगे