राजस्थान के उदयपुर में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवक का शव उदयपुर सागर झील के किनारे मिला। जानकारी के अनुसार पहले युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया। इसके बाद घाव पर मिर्च डालकर उसे प्रताड़ित किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों सहित बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर युवक की पत्नी को नौकरी और मुआवजे की मांग की। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर भूपाल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
छोटा गुड़ा का रहने वाला है युवक
जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान कुराबड़ थाना क्षेत्र के छोटा गुड़ा निवासी शंकर डांगी के रूप में हुई। उसका शव सुबह प्रताप नगर थाना क्षेत्र के उदय सागर झील के पास बगीचे में मिला। युवक के सिर पर गंभीर घाव के निशान देखे गए। बताया जा रहा है कि युवक के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया। फिर घाव पर मिर्च डालकर उसे प्रताड़ित किया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं, परिजनों के साथ बड़ी संख्या में लोग भूपाल अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे और विरोध जताया।
मृतक की पत्नी को नौकरी की मांग
ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर मृतक की पत्नी को नौकरी और परिवार को मुआवजा देने की मांग की। पुलिस और प्रशासन से वार्ता सफल नहीं होने पर मावली विधायक पुष्कर डांगी और वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी मोर्चरी पहुंचे। प्रशासन से वार्ता के बाद पत्नी को संविदा पर नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई। पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है।
You may also like
एयर शो में दिखी आत्मनिर्भर भारत की झलक, आम लोग बोले- गर्व का पल
गांव में आई बाढ़, सब भागने लगे, भक्त नहीं गया, बोला भगवान मुझे बचाएंगे, जाने फिर क्या हुआ‟ ∘∘
सिर्फ 1 बार कर ले ये उपाय, जिंदगी भर नही आएंगे बुरे सपने ∘∘
IPL 2025: Gujarat Titans Captain Shubman Gill Fined ₹12 Lakh for Slow Over Rate
शरीर के हर तिल का होता है अपना एक महत्व, जानिए इन सभी का वैज्ञानिक मतलब ∘∘