राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमारी सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह कर ऐसा पराक्रम दिखाया है कि आतंकी आका अजहर मसूद रोने लगा और मौत की दुआ मांगने लगा। दिलावर बुधवार को कोटा जिले के चेचट में आयोजित सिंदूर शौर्य तिरंगा यात्रा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमारी भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला कर सौ से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया। जो बच गए, वे अपनी जान बचाने के लिए चूहों की तरह बिलों में छिपे हुए हैं।
सेना ने सूद समेत लिया बदला
उन्होंने कहा कि जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने कायराना हमला किया था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ चेतावनी दी थी कि वह उन्हें ऐसा सबक सिखाएंगे कि पीढ़ियां याद रखेंगी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। हमारी सेना ने सूद समेत लिया बदला। ऐसा बदला लिया कि दुश्मन की पीढ़ियां याद रखेंगी।
नारों से गूंज उठा चेचट कस्बा
उन्होंने कहा कि आतंकी रोने-गिड़गिड़ाने लगे, मर जाते तो अच्छा था। चीन की हेकड़ी भी पाकिस्तान के काम नहीं आई। जिन मिसाइलों के बारे में चीन कहता था कि वे विनाश लाएगी, वे भारत के सामने खिलौने साबित हुईं। उन्होंने भारतीय सेना की अधिकारी सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह को भारतीय शेरनियां बताते हुए कहा कि पाकिस्तान इन दोनों भारतीय शेरनियों का नाम कभी नहीं भूलेगा। तिरंगा यात्रा के दौरान पूरा चेचट कस्बा जय हिंद, जय हिंद की सेना और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।
पुष्प वर्षा से हुआ जोरदार स्वागत
यात्रा में सबसे आगे 500 से अधिक महिलाएं तिरंगा झंडा थामे चल रही थीं, जिनके पीछे दिलावर हाथ में तिरंगा झंडा लेकर चल रहे थे। इनके पीछे सैकड़ों पुरुष, युवा और बच्चे देशभक्ति के नारे लगाते हुए चल रहे थे। तिरंगा यात्रा का मुख्य आकर्षण सौ फीट लंबा तिरंगा झंडा था, जिसे महिलाएं थामे चल रही थीं। यात्रा का स्थानीय निवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। तिरंगा यात्रा छीपा का अखाड़ा से शुरू होकर पूरे कस्बे में भ्रमण करने के बाद वापस छीपा का अखाड़ा पहुंचकर संपन्न हुई।
You may also like
आज की स्कूल सभा के लिए महत्वपूर्ण समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, और खेल की खबरें
RCB को 9 साल बाद फाइनल में पहुंचाने वाले रजत पाटीदार ने भरी हुंकार, फाइनल से पहले दे दी चेतावनी
Bihar Crime News: भोजपुर में किसान की गोली मारकर हत्या, नवादा में पांच साइबर शातिर गिरफ्तार
बड़वानी में अज्ञात खूंखार जानवर ने ली 4 लोगों की जान, ग्रामीणों के प्रदर्शन में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, जानें
Kankhajura: एक थ्रिलर जो भावनाओं और सस्पेंस का बेहतरीन मिश्रण है