राजस्थान के बहुचर्चित एसडीएम थप्पड़ कांड में फंसे नरेश मीना को सोमवार सुबह टोंक जिले की लिंक कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसके खिलाफ चल रहे दो मामलों में सुनवाई के लिए 9 मई की तारीख तय की गई। पेशी के बाद बूंदी जेल लौटते समय नरेश मीना ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से अपना वादा निभाने को कहा है।
नरेश मीना के पिता से मिले थे सीएम
दरअसल, मई महीने में नरेश मीना की रिहाई के लिए उनके समर्थकों ने जयपुर जाकर प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। हालांकि, प्रदर्शन शुरू होने से पहले ही सीएम भजन लाल शर्मा ने नरेश मीना के पिता से मुलाकात कर इसे वापस करवा लिया था। बदले में सीएम ने नरेश मीना को जेल से रिहा करने का वादा किया था। लेकिन वह अभी तक पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में अब नरेश मीना और उनके समर्थकों का धैर्य जवाब देता नजर आ रहा है और वे फिर से सरकार को प्रदर्शन करने के संकेत दे रहे हैं।
15 मई से जयपुर में शुरू होगा विरोध प्रदर्शन
पुलिस वैन में बैठे-बैठे नरेश मीना ने अपने समर्थकों से कहा- 'अगर सरकार अपना वादा नहीं निभाती है तो 15 मई से जयपुर में विरोध प्रदर्शन शुरू होगा।' नरेश मीना की यह बात सुनकर समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस से बहस भी हुई। हालांकि, स्थिति बिगड़ी नहीं और पुलिस आराम से नरेश मीना को वापस बूंदी जेल ले गई।
'टोंक जेल में मेरी जान को खतरा था'
इस दौरान जब नरेश मीना से टोंक जेल से बूंदी जेल शिफ्ट होने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'टोंक जेल में सब कुछ ठीक नहीं है। वहां मेरी जान को खतरा था। इसलिए मुझे बूंदी शिफ्ट होना पड़ा। टोंक जेल में कैदियों के साथ खिलवाड़ हो रहा है। भ्रष्टाचार चरम पर है।
नरेश मीना नंगे पैर क्यों रहते हैं?
नरेश मीना ने खाटूश्यामजी पैदल जाने का संकल्प लिया है। इसी के चलते वे हर समय नंगे पैर रहते हैं। विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान भी उन्होंने चप्पल नहीं पहनी थी। आज भी कोर्ट में पेशी के दौरान वह नंगे पैर ही आया। वह 14 नवंबर से जेल में है और उसे एक बार भी जमानत नहीं मिली है।
You may also like
Cricketer Shivalik Sharma: मुंबई इंडियंस के पूर्व क्रिकेटर शिवालिक शर्मा गिरफ्तार, महिला ने लगाया बलात्कार का आरोप
इस वायरल डॉक्यूमेंट्री में देखें क्या होती हैं 'लू' और ये कैसे बनती हैं ?
राजस्थान में पत्नी की बेवफाई ने ले ली पति की जान! 11 साल पुराने अफेयर से तंग आकर किया सुसाइड, बोला- अब बर्दाश्त नहीं होता"
24 घंटे में दूसरी बार पीएम मोदी से मिले NSA अजीत डोभाल, सरकार रच रही पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी रणनीति
Bihar News: बिहार समाचार वार्षिकांक 2024 का लोकार्पण, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने किया विमोचन