भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें जब भी आमने-सामने होती हैं, तो उन मैचों की चर्चा दशकों तक होती है.
एशिया कप 9 सितंबर से यूएई में शुरू हो चुका है. भारत और पाकिस्तान के बीच मुक़ाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा.
क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि इस बार भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
हालांकि, पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के बीच क्रिकेट को लेकर कई लोगों की राय अलग-अलग है.
इससे पहले जब भी भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने हुए, तो क्रिकेट के साथ-साथ कड़वाहट देखने को मिली.
ऐसे कई मैच हैं जहां दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच झड़प हुई.
एशिया कप के इतिहास पर नज़र डालें तो ऐसे कई मैच हैं जहां भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट टीमों के बीच कई रोमांचक मुक़ाबले देखने को मिले.
एशिया कप के कुछ मुक़ाबले तो ऐसे रहे जहां दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से लड़ने तक उतर गए.
हरभजन सिंह और शोएब अख़्तर के बीच तीखी बहस
2010 का एशिया कप का मुक़ाबला क्रिकेट प्रेमियों को आज भी याद है, जब दांबुला में खेले गए मैच के दौरान हरभजन सिंह और शोएब अख़्तर के बीच हुई झड़प सुर्खियों में रही.
एशिया कप के वनडे मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 268 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में भारत को आख़िरी ओवर तक संघर्ष करना पड़ा.
मैच के 49वें ओवर में हरभजन सिंह और शोएब अख़्तर के बीच तीखी बहस हो गई. दोनों खिलाड़ियों के बीच अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा.
इससे पहले, हरभजन ने 47वें ओवर में अख़्तर की गेंद पर छक्का भी लगाया था. इसके कारण आख़िरी ओवर में तनाव और बढ़ गया.
भारत को जीत के लिए दो गेंदों पर तीन रन चाहिए थे. हरभजन सिंह ने मोहम्मद आमिर की गेंद पर मिडविकेट के ऊपर छक्का जड़कर भारत को जीत दिला दी.
शॉट लगाने के बाद हरभजन ने शोएब अख़्तर की ओर इशारा कर जश्न मनाया, जिस पर अख़्तर ने भी जवाब दिया.
हरभजन सिंह ने बाद में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में इस घटना का ज़िक्र भी किया था.
उन्होंने दावा किया कि शोएब अख़्तर ने उन्हें धमकी दी थी कि वह कमरे में घुसकर मारेंगे.
हालांकि, कुछ साल बाद दोनों खिलाड़ी एक कॉमेडी शो में साथ नज़र आए और कहा कि अब उनके बीच सब कुछ ठीक है.
इसी मैच में गौतम गंभीर और कामरान अकमल के बीच भी विवाद हुआ था. मैच के दौरान शाहिद अफ़रीदी की गेंद पर अकमल ने कैच की ज़ोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने गंभीर को नॉटआउट क़रार दिया.
इसके बाद अगले ओवर में भी अकमल ने कैच की अपील की, जिस पर गंभीर भड़क गए. ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान दोनों खिलाड़ियों में तीखी बहस हो गई.
हालात बिगड़ते देख महेंद्र सिंह धोनी और अंपायरों ने बीच-बचाव किया और मामला शांत कराया.
- पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली को ब्रिटेन में क्यों किया गया गिरफ़्तार?
- ओवल टेस्ट के आख़िरी 57 मिनट, जब कई लोगों की सांसें थम गईं
- चीन की 12 साल की इस बच्ची ने ऐसा क्या कर दिया कि इतिहास बन गया
भारत और पाकिस्तान के बीच 4 सितंबर 2022 को दुबई में एशिया कप का सुपर-4 मुक़ाबला खेला गया.
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान को 182 रनों का लक्ष्य दिया.
मैच के 18वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने आसिफ़ अली का कैच छोड़ दिया. इसके बाद मैच का रुख़ पलट गया और पाकिस्तान ने जीत हासिल कर ली.
इस घटना के बाद अर्शदीप सिंह को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया.
कई यूज़र्स ने उन्हें हार का ज़िम्मेदार ठहराया और यहां तक कि "ख़ालिस्तानी" कहकर निशाना बनाया. हालांकि, कई नामचीन हस्तियां अर्शदीप के समर्थन में सामने आईं.
उस समय मैच से ज़्यादा अर्शदीप के छोड़े गए कैच की चर्चा अधिक रही.
हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाकर दिलाई जीत
2022 एशिया कप टी20 के ग्रुप स्टेज के मैच में भारत-पाकिस्तान का मुक़ाबला टूर्नामेंट के सबसे रोमांचक मैचों में से एक माना गया.
दुबई में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य दिया.
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को लगातार विकेट गंवाने पड़े.
आख़िरी ओवर में भारत को जीत के लिए सात रन चाहिए थे. इस दौरान हार्दिक पांड्या ने दबाव झेलते हुए छक्का लगाया और भारत को यादगार जीत दिलाई.
विराट कोहली की ऐतिहासिक पारीबांग्लादेश के ढाका में एशिया कप 2012 के वनडे मैच में विराट कोहली की यादगार पारी आज भी ज़ेहन में ताज़ा है.
इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को 330 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में भारत की शुरुआत ख़राब रही और गौतम गंभीर बिना खाता खोले आउट हो गए.
इसके बाद विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 148 गेंदों पर 183 रन बनाए. यह उनके वनडे करियर का सर्वोच्च स्कोर है.
कोहली की इस ऐतिहासिक पारी की बदौलत भारत ने विशाल लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल की और यह मैच एशिया कप के इतिहास में हमेशा के लिए यादगार बन गया.
- सरकार का दावा, ऑनलाइन मनी गेम्स से हुआ लोगों को दो लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा का नुक़सान, नए क़ानून से छिड़ी बहस
- शेफ़ाली वर्मा वर्ल्ड कप टीम से बाहर, प्रतिका रावल को तरजीह देने की क्या रही वजह?
- युजवेंद्र चहल से तलाक़ पर बोलीं धनश्री, 'शुगर डैडी' वाली टीशर्ट पर भी दिया जवाब
2014 एशिया कप भारत के लिए कड़वी यादों में से एक है. इस टूर्नामेंट में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के साथ ही भारत टूर्नामेंट से बाहर भी हो गया था.
इस मैच के हीरो पाकिस्तान के पावर हिटर शाहिद अफ़रीदी रहे, जिन्होंने आर अश्विन के आख़िरी ओवर में दो छक्के लगाकर पाकिस्तान को मैच जिताया था.
पाकिस्तान को आख़िरी ओवर में 10 रन चाहिए थे. कप्तानी कर रहे विराट कोहली ने गेंद आर. अश्विन को सौंपी, जो मैच में पहले ही तीन विकेट ले चुके थे.
अश्विन ने 50वें ओवर की पहली गेंद पर एक विकेट भी लिया, लेकिन अफ़रीदी ने दो गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़कर पाकिस्तान को मैच जिता दिया.
भारत और पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता
भारत और पाकिस्तान भले ही पड़ोसी देश हैं लेकिन राजनीतिक तनाव के कारण दोनों को क्रिकेट में भी कट्टर प्रतिद्वंद्वी माना जाता है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सरनदीप सिंह ने बीबीसी से ख़ास बातचीत में आगामी एशिया कप मैच को लेकर अपनी राय साझा की.
उन्होंने कहा, "इस मैच में भारत का पलड़ा भारी है. पाकिस्तानी टीम भारत को टक्कर देने में सक्षम नहीं है."
"पाकिस्तान के पास ऐसे बल्लेबाज़ नहीं हैं जो भारतीय गेंदबाज़ों का सामना कर सकें और उनके पास ऐसे गेंदबाज़ भी नहीं हैं जो शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को रोक पाएं."
वह कहते हैं, "एक समय था जब पाकिस्तान के पास वसीम अकरम जैसे गेंदबाज़ थे, लेकिन आज का पाकिस्तान क्रिकेट काफ़ी पीछे छूट गया है."
सरनदीप सिंह का मानना है कि प्रदर्शन के लिहाज़ से भारत का पलड़ा पाकिस्तान से भारी है.
एशिया कप: 1984 से अब तक भारत का दबदबा
17वें एशिया कप का आयोजन एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) द्वारा किया जा रहा है.
यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया जा रहा है, और सभी मैच दुबई और अबू धाबी के मैदानों पर खेले जा रहे हैं.
एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी और इस साल का टूर्नामेंट टी-20 फ़ॉर्मेट में आयोजित किया जा रहा है.
इससे पहले 2016 और 2022 में भी एशिया कप टी-20 फ़ॉर्मेट में खेला गया था. उससे पहले यह टूर्नामेंट वनडे फ़ॉर्मेट में आयोजित होता था.
अब तक भारत ने सबसे ज़्यादा 8 बार एशिया कप ट्रॉफ़ी जीती है. श्रीलंका ने 6 बार जबकि पाकिस्तान ने 2 बार यह टूर्नामेंट अपने नाम किया है.
इस साल एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफ़ग़ानिस्तान, यूएई, ओमान, बांग्लादेश और हांगकांग की टीमें भाग ले रही हैं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
- भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बहिष्कार की मांग, टिकटों की बिक्री पर भी चर्चा तेज़
- 'थप्पड़कांड' का वीडियो 17 साल बाद सामने आया, श्रीसंत की पत्नी बोलीं- शर्म करें ललित मोदी
- ब्रिटेन की पहली प्रोफ़ेशनल महिला सिख बॉक्सर जिन्होंने हर चुनौती को किया नॉक आउट
You may also like
अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन नए दृष्टिकोण, ऊर्जा और प्रेरणा लेकर आता है : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
कुएं में गिर गया` बूढ़ा गधा लोग उसे वहीं दफनाने को मिट्टी डालने लगे लेकिन फिर हुआ ये चमत्कार
India-pakistan Match : जीत मिली तो क्या सुपर-4 का टिकट पक्का? समझें एशिया कप का पूरा गणित
पंजाब के 2300 गांवों में सफाई महाअभियान शुरु, बाढ़ की आपदा के बाद सीएम भगवंत मान किया था ऐलान
Supreme Court Order On Waqf Amendment Act 2025: वक्फ संशोधन एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले में बस कुछ घंटे बाकी, जानिए याचिकाकर्ताओं और केंद्र सरकार ने क्या दी है दलील