भारत आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौक़े पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल क़िले से देश को संबोधित किया.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पाकिस्तान, 'ऑपरेशन सिंदूर', स्पेस स्टेशन, आत्मनिर्भर भारत जैसी कई मुख्य बातें की.
पीएम मोदी ने सिंधु नदी जल समझौते और किसानों का भी ज़िक्र किया.
उन्होंने कहा, "भारत ने तय किया है कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे. भारतीय नदियों का पानी दुश्मनों के खेत को सींच रहा है. हिंदुस्तान को उसके हक़ का पानी मिलेगा."
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
पीएम मोदी ने कहा, "इस पर हिंदुस्तान के किसानों का हक़ है. सिंधु समझौता एक तरफ़ा और अन्यायपूर्ण था. राष्ट्रहित में ये समझौता मंजूर नहीं है."
उन्होंने इस बात का भी संकेत दिया कि इस बार की दिवाली में भारतीयों को बड़ा तोहफ़ा मिलने जा रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने लाल क़िले की प्राचीर से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कई संदेश दिए. आइए जानते हैं उन्होंने लाल क़िले से क्या कुछ कहा.
- 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान के छह विमान गिराए गए थे: भारतीय वायु सेना चीफ़
- अमेरिका के साथ भारत के रिश्तों की 'तल्ख़ी' का फ़ायदा उठाएगा पाकिस्तान?
- भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर ट्रंप का नया दावा- 'पांच लड़ाकू विमान मार गिराए गए थे'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत अब 'परमाणु धमकियों' को नहीं सहने वाला है. उन्होंने कहा, "अब ब्लैकमेलिंग नहीं सहेंगे."
पीएम मोदी ने कहा, "आज लाल किले की प्राचीर से ऑपरेशन सिंदूर के जांबाजों को सैल्यूट करने का अवसर मिला है. हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है."
"पहलगाम में सीमा पार से आतंकवादियों ने आकर जिस तरह कत्लेआम किया. धर्म पूछकर लोगों को मारा गया. पत्नी के सामने पति को गोलियां, बच्चों के सामने पिता को मौत के घाट उतार दिया गया."
उन्होंने कहा, "पूरा हिंदुस्तान आक्रोश से भरा हुआ है. इस प्रकार के संहार से पूरा विश्व चौंक गया था. ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है."
पीएम मोदी ने सिंधु जल समझौते का भी ज़िक्र किया और कहा कि इस पर भारत के किसानों का अधिकार है.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत स्पेस सेक्टर में कमाल कर रहा है और पूरा देश यह सब देख रहा है. उन्होंने कहा कि भारत खुद का स्पेस स्टेशन बनाने की दिशा में है.
उन्होंने कहा, "हमारे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला स्पेस स्टेशन से लौट चुके हैं और आने वाले कुछ दिनों में भारत आ रहे हैं."
"हम स्पेस में भी अपने दम पर आत्मनिर्भर भारत गगनयान की तैयारी कर रहे हैं. हम अपना स्पेस स्टेशन बनाने की दिशा में हैं."
पीएम ने कहा, "देश को विकसित बनाने के लिए हम अब समुद्र मंथन की ओर भी जा रहे हैं. हम हमारे समुद्र के भीतर के तेल और गैस के भंडार को खोजने की दिशा में मिशन मोड में काम करना चाहते हैं."
'लड़ाकू विमानों के जेट इंजन मेड इन इंडिया होने चाहिए'प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत पर ज़ोर दिया और कहा कि लड़ाकू विमानों के इंजन भारत के अंदर बनने चाहिए.
पीएम ने कहा, "मैं लाल क़िले की प्राचीर से युवा वैज्ञानिकों, प्रतिभाशाली युवाओं, इंजीनियरों, पेशेवरों और सरकार के सभी विभागों से आग्रह करता हूं कि हमारे पास अपने स्वयं के मेड इन इंडिया लड़ाकू विमानों के लिए जेट इंजन होने चाहिए."
उन्होंने कहा, "विकसित भारत का आधार भी है आत्मनिर्भर भारत. अगर कोई दूसरों पर बहुत अधिक निर्भर हो जाता है, तो स्वतंत्रता का प्रश्न ही धुंधला पड़ने लगता है."
"आत्मनिर्भरता केवल आयात, निर्यात, रुपये, पाउंड या डॉलर तक सीमित नहीं है. इसका अर्थ कहीं अधिक व्यापक है. आत्मनिर्भरता सीधे हमारी ताकत से जुड़ी है."
'इस बार दोहरी दिवाली मनेगी'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस दिवाली, मैं आपके लिए इसे दोहरी दिवाली बनाने जा रहा हूं. इस दिवाली में बहुत बड़ा तोहफ़ा देशवासियों को मिलने वाला है."
पीएम मोदी ने कहा, "पिछले आठ वर्षों में, हमने जीएसटी में एक बड़ा सुधार किया है. अब नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफ़ॉर्म लेकर आ रहे हैं."
"सामान्य मानविकी ज़रूरतों के टैक्स भारी मात्रा में कम कर दिए जाएंगे. बहुत बड़ी सुविधा बढ़ेगी. हमारे मध्यम और लघु उद्योगों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा."

पीएम मोदी ने कहा कि आज 15 अगस्त के दिन देश के युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपये की योजना शुरू कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, "आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू हो रही है. इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले नौजवान को 15 हज़ार रुपये सरकार की तरफ़ से दिए जाएंगे."
जो कंपनियां रोजगार के नए अवसर ज़्यादा पैदा करेंगी उन्हें भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
पीएम मोदी ने कहा, "प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना क़रीब साढ़े तीन करोड़ नौजवानों को रोजगार के नए अवसर देगी."
'डेमोग्राफी मिशन' का एलानप्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कथित 'घुसपैठियों' का ज़िक्र किया. उन्होंने इसे देश की बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि इसके तहत देश की डेमोग्राफी को बदला जा रहा है.
प्रधानमंत्री ने कहा, "षड्यंत्र के तहत, सोची समझी साजिश के तहत देश की डेमोग्राफी को बदला जा रहा है. एक नए संकट के बीज बोए जा रहे हैं."
"ये घुसपैठिए मेरे देश के नौजवानों की रोजी-रोटी छीन रहे हैं, ये घुसपैठिए मेरे देश की बहन-बेटियों को निशाना बना रहे हैं, यह बर्दाश्त नहीं होगा. ये घुसपैठिए भोले भाले आदिवासियों को भ्रमित करके उनकी ज़मीनों पर कब्जा कर रहे हैं, यह देश सहन नहीं करेगा."
उन्होंने कहा, "जब सीमावर्ती क्षेत्र में डेमोग्राफी में परिवर्तन होता है, तब राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संकट पैदा होता है, देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए संकट पैदा होता है. कोई अपना देश घुसपैठियों के हवाले नहीं कर सकता है, तो हम भारत को कैसे कर सकते हैं..."
पीएम मोदी ने कहा, "इसलिए हमने एक 'हाई पावर डेमोग्राफी मिशन' शुरू करने का निर्णय किया है."
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जिक्रपीएम मोदी ने लाल किले से अपने भाषण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष का जिक्र किया.
उन्होंने कहा, "आज मैं गर्व के साथ इस बात का उल्लेख करना चाहता हूं कि आज से 100 वर्ष पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जन्म हुआ था. राष्ट्र की सेवा के ये 100 वर्ष एक अत्यंत गौरवपूर्ण और स्वर्णिम अध्याय हैं."
पीएम मोदी ने कहा, "व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ, मां भारती के कल्याण का लक्ष्य लेकर स्वयंसेवकों ने मातृभूमि के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. सेवा, समर्पण, संगठन और अप्रतिम अनुशासन- ये इसकी पहचान रहे हैं."
उन्होंने कहा, "राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आज दुनिया का एक तरह से सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन (एनजीओ) है. इन 100 वर्षों का इतिहास समर्पण का इतिहास है."
"आज लाल किले की प्राचीर से, इस 100 साल की राष्ट्र सेवा की यात्रा में योगदान देने वाले सभी स्वयंसेवकों को मैं आदरपूर्वक स्मरण करता हूं. देश गर्व करता है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की इस भव्य और समर्पित यात्रा पर. यह यात्रा हमें हमेशा प्रेरणा देती रहेगी."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
- भारत और पाकिस्तान ने संघर्ष के बाद सैन्य ताकत बढ़ाने पर दिया ज़ोर, एक के बाद एक कई बड़े फ़ैसले
- क्वाड देशों के बयान में पहलगाम हमले की निंदा, लेकिन पाकिस्तान पर चुप्पी
- जयशंकर ने ट्रंप के दावों को किया ख़ारिज, कहा- जेडी वांस और पीएम मोदी की बातचीत के दौरान मैं उसी कमरे में था
- डोनाल्ड ट्रंप के साथ पाकिस्तानी आर्मी चीफ़ की दावत, क्या मोदी-ट्रंप रिश्तों पर पड़ेगा असर?
You may also like
किश्तवाड़ घटना के पीड़ितों की आपबीती, 'एकदम से बम फटने की आवाज़ आई, सब धुआं-धुआं हो गया'
रेलवे में विस्फोट की धमकी के बाद स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस अलर्ट
घुटनों में दर्द है? नहीं बचे चलने लायक? बसˈ 7 दिन करें ये उपाय फर्क होगा खुद महसूस
Government Job : सीमा सुरक्षा बल में हेड कांस्टेबल की भर्ती, जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
लोगों ने कहा था 'चूहा', लेकिन यही बन गया सिनेमा का सबसे बड़ा विलेन: रमेश सिप्पी