मुंबई, 27 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को पुणे में कहा कि शहरों की सूरत बदलने से 50 प्रतिशत आबादी का जीवनस्तर सुधरेगा। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की 50 प्रतिशत आबादी 500 शहरों में रहती है और शेष आबादी 40,000 गांवों में रहती है। यदि हम शहरों की सूरत बदल सकें तो हम 50 प्रतिशत आबादी को बेहतर जीवन मुहैया करा सकते हैं।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस रविवार को पुणे में यशदा, बर्वे चैरिटेबल ट्रस्ट, इंटरनेशनल सेंटर और पुणे महानगरपालिका द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ‘पुणे शहरी संवाद-चुनौतियां और समाधान’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि मुंबई में उपनगरीय रेलवे, मेट्रो, मोनोरेल की सुविधा एक ही टिकट पर उपलब्ध कराई जाएगी तथा जल टैक्सी भी उपलब्ध कराई जाएगी। इससे किसी भी व्यक्ति को एक यात्रा योजना मिल सकेगी जिसमें उसके 200 मीटर से लेकर उसके गंतव्य तक के यात्रा विकल्प शामिल होंगे। इसे पहले चरण में अगले 6 महीनों में मुंबई में लागू किया जाएगा और बाद में पूरे मुंबई महानगर क्षेत्र में लागू किया जाएगा। हम भविष्य में मार्गों का मानचित्रण करेंगे और इसके लिए गूगल के साथ सहमति बन गई है। इससे सिग्नल का अनुकरण करके यातायात प्रबंधन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश के शहर वीरान नजर आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से नागरिक शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी, अवसर, मनोरंजन आदि के लिए शहरों में आते हैं। ऐसी स्थिति में यदि हम आवास नहीं बनाते हैं तो झुग्गी-झोपडिय़ाँ बनती हैं, नदी-नाले अवरुद्ध होते हैं और अतिक्रमण होता है। जैसे-जैसे शहर बढ़ते हैं, सीवेज और पेयजल की समस्याएं उत्पन्न होती हैं, और अचानक यह एहसास होता है कि शहर असहनीय, असंवहनीय और रहने योग्य नहीं रह गए हैं।
इस अवसर पर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल, शहरी विकास राज्य मंत्री माधुरी मिसाल, विधायक भीमराव तपकिर, विजय शिवतारे, बापूसाहेब पठारे, हेमंत रासने, पूर्व मुख्य सचिव डॉ. नितिन करीर, संभागीय आयुक्त डॉ. चंद्रकांत पुलकुंदवार, यशदा के महानिदेशक निरंजन सुधांशु, पुणे नगर निगम आयुक्त डॉ. राजेंद्र भोसले, पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम आयुक्त शेखर सिंह और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव
The post appeared first on .
You may also like
Nothing Phone (3) Confirmed to Launch in the US, Says Carl Pei
1 मई 2025 का पंचांग: जानें शुभ मुहूर्त, राहुकाल और आज की तिथि
शनिदेव का नाम लेकर करें घोड़े की नाल के टोटके, गरीब बन जाएगा अमीर, बीमार हो जाएगा ठीक ⤙
चीनी कंपनियां भारतीय निर्यातकों को अपना माल अमेरिका भेजने के लिए कमीशन की पेशकश कर रही
घर में इस जगह लगाए मनी प्लांट, दौड़ी चली आएगी मां लक्ष्मी, छप्पड़ फाड़कर आएगा पैसा ⤙