
पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को शुक्रवार (2 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों 38 रन से हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद की दस मैच में यह सातवीं हार है लेकिन टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात ने 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। जिसमें कप्तान शुभमन गिल ने 76 रन औऱ जोस बटलर ने 64 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 6 विकेट गवाकर 186 रन ही बना सकी। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 74 रन बनाए।
हार के बाद कमिंस ने टीम के हार पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि बल्लेबाजी में हमारा पावरप्ले बहुत बढ़िया नहीं था और गेंदबाज़ी में हमने पावरप्ले में अधिक रन ख़र्च किए। साथ में उन्होंने भी अच्छी फील्डिंग नहीं की।
कमिंस ने कहा, बल्लेबाजी में हमारा पावरप्ले बहुत बढ़िया नहीं था और गेंदबाज़ी में हमने पावरप्ले में अधिक रन ख़र्च किए। मैं भी उतना ही दोषी था जितना कोई और। शायद हमने उन्हें 20-30 रन ज्यादा बनाने दिए। शायद एक या दो कैच छूट गए, फिर से मैं दोषी हूँ। हमने शायद बहुत ज़्यादा खराब गेंदें फेंकी हैं। यह वास्तव में एक अच्छा विकेट है। यहां (अहमदाबाद) का माहौल काफ़ी अच्छा है और यहां खेलना हमेशा सुखद अनुभव रहता है।rdquo;
You may also like
RCB vs CSK Memes: आयुष के काम पूरा करने पर भी मैच फिनिश नहीं कर पाएं धोनी, उदास CSK फैंस पर वायरल हुए मीम्स
अनचाहे मस्सों को दूर करने के लिए अपनाएं ये 15 प्राकृतिक उपाय, तुरंत मिल जाएगी निजात 〥
रविवार को खुलेगा बद्रीनाथ धाम का कपाट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पीएम श्री योजना के तहत गढ़वा के सरकारी स्कूलों का हुआ कायाकल्प; छात्रों और शिक्षकों ने किया स्वागत
आचार्य बालकृष्ण ने बताया शुगर कंट्रोल करने का ऐसा नायब नुस्खा हर रोज खाली पेट इस चीज का करना होगा सेवन, इन 3 रोगों को और देगा मिटा? 〥