Next Story
Newszop

डेविड वॉर्नर 13000 T20 रन बनाने वाले अपने देश के पहले क्रिकेटर बने, पाकिस्तान की धरती पर पहली बार किया ऐसा

Send Push
image

करांची किंग्स के कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सोमवार (21 अप्रैल) को पेशावर जाल्मी के खिलाफ करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के मुकाबले में 47 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 60 रन की की पारी खेली। इस लीग में यह वॉर्नर का पहला अर्धशतक है।

इस अर्धशतकीय पारी के दौरान वॉर्नर ने टी-20 क्रिकेट में अपने 13000 रन पूरे कर लिए औऱ इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के पहले और दुनिया के छठे क्रिकेटर बन गए हैं। वॉर्नर के अब 404 मैच की 403 पारियों में 13019 रन हो गए हैं।

उनसे पहले क्रिस गेल, एलेक्स हेल्स, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड औऱ विराट कोहली ने ही यह मुकाम हासिल किया था।

David Warner becomes the 6th player to complete 13,000 T20 runs Most T20 Runs: 14,562 ndash; Chris Gayle (455 innings) 13,610 ndash; Alex Hales (490 innings) 13,571 ndash; Shoaib Malik (515 innings) 13,537 ndash; Kieron Pollard (617 innings) 13,208 ndash; Virat Kohli (390 innings) hellip; pic.twitter.com/c9ImFB0G00

mdash; All Cricket Records (@Cric_records45) April 21, 2025

सबसे तेज 13000 टी-20 रन बनाने के मामले मे वह एलेक्स हेल्स को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 403 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है वहीं हेल्स ने इसके लिए 474 पारियां खेली थी।

Loving Newspoint? Download the app now