
बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन इतिहास रच दिया। अपनी शतकीय पारी में दूसरे दिन (29 अप्रैल) के खेल के दौरान 36वां रन बनाते ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लिए।
मिराज टेस्ट इतिहास में बांग्लादेश के दूसरे और दुनिया के कुल 23वें खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 2000 या उससे ज्यादा रन और 200 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। बता दें कि सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने टेस्ट में 200 विकेट पूरे किए थे।
बांग्लादेश के लिए इससे पहले यह कारनामा शाकिब अल हसन ने किया था, लेकिन उन्होंने इसके लिए 54 मैच खेले थे और मिराज ने 53वें टेस्ट में यह कारनामा किया। सबसे तेज इस मुकाम तक पहुंचने वाले खिलाड़ियों मे वह रविंद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
इंग्लैंड के इयान बॉथम ने सबसे तेज 42 टेस्ट में, 2000 रन औऱ 200 विकेट लेने का कमाल किया था।
मिराज ने पहली पारी के दौरान अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया। उन्होंने 162 गेंदों में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 104 रन की पारी खेली।
You may also like
00 Rupees Note : ₹00 के नोट को लेकर RBI का बड़ा अपडेट, कह दिए ये बातें 〥
बॉक्सर बिधूड़ी का अफरीदी को जवाब: 'आप निश्चित रूप से पागल हो गए हैं, लेकिन दुनिया जानती है कि पाकिस्तान क्या है'
जमशेदपुर की शांभवी आईसीएसई 10वीं की बनी नेशनल टॉपर, बताया, 'छोटे-छोटे लक्ष्य बनाकर करती थी पढ़ाई'
प्रसिद्ध निशानेबाज और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच सनी थॉमस का 83 वर्ष की आयु में निधन (लीड-1)
महादेव ने इन 6 राशियों के जीवन में मचा दिया धमाल अब चारो दिशाओं से बरसेगा धन, मिलेंगी खुशिया