वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में चोटिल हुए इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ गस एटकिंसन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज़ में नहीं खेल पाएंगे। उन्हें हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की समस्या हुई है, जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने कोई रिस्क न लेते हुए उन्हें आराम देने का फैसला किया है।
इंग्लैंड की टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज़ से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है। तेज़ गेंदबाज़ गस एटकिंसन हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। ज़िम्बाब्वे के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के आखिरी दिन गेंदबाज़ी करते वक्त एटकिंसन साफ़ तौर पर असहज नज़र आए थे। उन्होंने उस दिन सिर्फ तीन ओवर ही फेंके और दर्द के चलते पूरी रफ्तार से गेंदबाज़ी भी नहीं कर पाए।
हालांकि इंग्लैंड मैनेजमेंट का कहना है कि ये चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और भारत के खिलाफ होने वाली अगली टेस्ट सीरीज़ में वो उपलब्ध रहेंगे। लेकिन फिलहाल कोई रिस्क न लेते हुए उन्हें आराम देने का फैसला लिया गया है।
एटकिंसन की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड के पास फिट होकर लौटे ब्रायडन कार्स, साकिब महमूद, जैमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स और ल्यूक वुड जैसे विकल्प मौजूद हैं। ECB ने साफ किया है कि फिलहाल उनकी जगह किसी नए खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा।
You may also like
सी919 के मार्ग नेटवर्क ने चीन के 16 शहरों को कवर किया
पाकिस्तान पर दिए बयान को लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी स्थिति स्पष्ट करें : महेंद्र भट्ट
न्यायपालिका पर हमारी आस्था है, जस्टिस वर्मा मामले ने हैरान किया : अधीर रंजन चौधरी
पूर्व सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच को हिंडनबर्ग के आरोपों से लोकपाल ने दी क्लीन चिट, कहा आरोप निराधार...
छंगतु : 9वां चीन अंतर्राष्ट्रीय अमूर्त सांस्कृतिक विरासत महोत्सव शुरू