भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल आगामी दलीप ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं। खबरों के अनुसार गिल बीमार हैं और उनका इस टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल है। बता दें कि उन्हें नॉर्थ जोन की टीम का कप्तान बनाया गया था।
हाल ही में गिल का ब्लड टेस्ट हुआ था और मेडिकल टीम और फिजियो इसकी जांच रिपोर्ट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सौंप दी है। फ़िलहाल गिल चंडीगढ़ में हैं और घर पर आराम कर रहे हैं। हालांकि गिल को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामनें नहीं आई है।
बता दें कि गिल पूरे दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने वाले थे, क्योंकि 9 सितंबर से यूएई में एशिया कप खेला जाना है और वह टीम के उप-कप्तान हैं। दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट 28 अगस्त से 15 सितंबर तक खेला जाना है, ऐसे में गिल सिर्फ पहले मैच के लिए ही उपलब्ध होते।
दलीप ट्राफी नहीं खेलेंगे नार्थ जोन के कप्तान शुभमन गिल। ब्लड टेस्ट किया गया था। मेडिकल टीम और फिजियो ने रिपोर्ट दी है। बीमार हैं गिल। एशिया कप खेलने पर फिलहाल संकट नहीं है। pic.twitter.com/UktPyjfyH2
mdash; Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) August 23, 2025एशिया कप के लिए चुने गए अर्शदीप सिंह औऱ हर्षित राणा भी दलीप ट्रॉफी के पहले मैच के बाद टीम से अलग हो जाएंगे।