अगली ख़बर
Newszop

क्या अश्विन के बाद विराट-रोहित भी खेलेंगे BBL? क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO ने दिया बड़ा बयान

Send Push
image

पूर्व भारतीय कप्तानरोहित शर्मा और विराट कोहली ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे और आखिरी वनडेमें शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत कोनौ विकेट से जीत दिला दी। हालांकि, इसशानदार प्रदर्शन के बावजूद दोनों के2027 वनडेवर्ल्ड कप खेलने परसवाल बने हुए हैं लेकिन इन दोनों स्टार्स के बिग बैश लीग में खेलने को लेकर एक दिलचस्प अपडेट सामने आया है।

कोहली और रोहित के ऑस्ट्रेलियाई दौरे को अलविदा कहने के साथ, येसवाल सबसे अहम हो गया है कि क्या ये दोनों दिग्गज अपने इंटरनेशनल और आईपीएल करियर खत्म करने के बाद बिग बैश लीग में खेल सकते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO टॉड ग्रीनबर्ग से पूछा गया कि क्या BBL असल में इतने बड़े खिलाड़ियों को आकर्षित कर सकता है,खासकर सिडनी थंडर के रविचंद्रन अश्विन को साइन करने के बाद क्या इसकी संभावना है?

उनका जवाब था, मुझे लगता है कि शॉर्ट से मीडियम टर्म में, ये असलियत के करीब है। हमें बातचीत जारी रखनी है। रविचंद्रन अश्विन का आना BBL के लिए वाकई एक बहुत ज़रूरी पल हैऔर येलीग में भारतीय खिलाड़ियों को लाने की ताकत को दिखाएगा। इसमें से कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि हम BBL में प्राइवेट कैपिटल लेते हैं या नहीं, जो इस समय हमारे लिए एक खुली बातचीत है।rdquo;

Also Read: LIVE Cricket Score

जहां तक रोहित और कोहली के BBL में खेलने के बारे में ज्वलंत सवाल का सवाल है, तो सिडनी थंडर के साथ अश्विन की ऐतिहासिक डील, जिसे ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने लीग की सबसे बड़ी कामयाबी में से एक बताया है, एक मिसाल है। ऐसे में अगर विराट और रोहित रिटायरमेंट के बाद ऐसी विदेशी लीग्स में खेलते हुए नजर आ जाएं तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें