SA vs NAM T20, Highlights: नामीबिया ने अपने घरेलू मैदान में खेले गए टी20 मुकाबले में फुल मेंबर साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा कर इतिहास रच दिया। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन बनाए। जवाब में नामीबिया ने अंतिम ओवर में लक्ष्य हासिल कर शानदार जीत दर्ज की। रुबिन ट्रम्पलमैन ने 3 विकेट लिए और जैन ग्रीन ने नाबाद रहते टीम को विजयी बनाया। असोसिएट देश नामीबिया ने शनिवार (11 अक्टूबर) को वाइंडहोक क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए टी20 मुकाबले में फुल मेंबर साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा कर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया। यह नामीबिया की चौथी बार किसी टेस्ट खेलने वाली टीम को हराने की उपलब्धि है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम ने खराब शुरुआत की। 25 रन पर ही क्विंटन डी कॉक (1) और रेजा हेंड्रिक्स (7) पवेलियन लौट गए। लुहान ड्रे-प्रिटोरियस ने 22 और रुबिन हरमन ने 23 रन बनाकर टीम को 50 के पार पहुँचाया। इसके बाद जेसन स्मिथ ने 31 रन जोड़कर स्कोर को फाइटिंग टोटल तक पहुँचाया। कप्तान डोनोवन फरेरा 4, एंडिले सिमिलाने 11 और जेराल्ड कूट्जी 4 रन ही बना पाए। अंतिम बल्लेबाज योर्न फॉर्च्यून 19 रन पर नॉटआउट रहे, जिससे साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट खोकर 134 रन बनाए। नामीबिया की ओर से रुबिन ट्रम्पलमैन ने 3 विकेट लिए, मैक्स हिंगो को 2 विकेट मिले, जबकि जेजे स्मिट, बेन शिकोंगो और जेरार्ड इरासमस ने 1-1 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया ने भी शुरुआती विकेट गंवाए। सलामी बल्लेबाज लौरेन स्टीनकैम्प 13 और जैन फ्रायलिंक 7 रन पर आउट हुए। जेजे स्मिट 13 और जैन निकोल लोफ्टी-ईटन 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान जेरार्ड इरासमस ने 21 रन जोड़े और मलान क्रूगर ने 18 रन का योगदान दिया। अंतिम ओवर में नामीबिया को 11 रन चाहिए थे और टीम 6 विकेट खो चुकी थी। यहाँ से विकेटकीपर जैन ग्रीन(30* रन) और ट्रम्पलमैन(11* रन) ने संयम और धैर्य के साथ टीम को लक्ष्य तक पहुँचाया। आखिरी गेंद पर 1 रन चाहिए था, जिसे जैन ग्रीन ने मिड-विकेट की ओर चौका मारकर ऐतिहासिक जीत दिलाई। इस जीत के साथ नामीबिया ने यह साबित कर दिया कि असोसिएट देशों की टीमें भी टेस्ट खेलने वाली टीमों को चुनौती दे सकती हैं। Also Read: LIVE Cricket Score साउथ अफ्रीका के लिए नांद्रे बर्गर और एंडिले सिमिलाने ने 2-2 विकेट लिए, जबकि जेराल्ड कूट्जी और योर्न फॉर्च्यून को 1-1 सफलता मिली।
You may also like
पत्नी के कपड़े पहनता था पति पहले समझी` मजाक. फिर करवाते दिखा कुछ ऐसा हुई बेहोश
OMG! कंपनी ने गलती से कर्मचारी के खाते में डाल दी 330 गुना सैलरी, फिर शख्स ने कर डाला ऐसा काम
जब 1500 वर्ष पुरानी मूर्ति का हुआ CT` Scan तो रिपोर्ट देख कर डॉक्टर्स की आँखें भी रह गई फटी
बुरी से बुरी नज़र से बचाएगा फिटकरी और` रुई का उपाय ऐसे करें इसक उपयोग
Cancer Symptoms: सुबह उठते ही शरीर देता है` कैंसर के ये 3 संकेत, जिन्हें लोग 'मामूली' समझकर कर देते हैं नजरअंदाज