
Keshav Maharaj Record: हेडिंग्ले के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे में एक बार फिर साबित हो गया कि स्पिन का जादू इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए कितना घातक हो सकता है। दक्षिण अफ्रीका के इस लेफ्ट आर्म स्पिनर ने ऐसी गेंदबाज़ी की कि इंग्लैंड की स्टार-स्टडेड बल्लेबाज़ी लाइन-अप ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। रनों का पहाड़ खड़ा करने वाली इंग्लिश टीम इस बार मामूली स्कोर तक ही सिमट गई।
दक्षिण अफ्रीका के लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज ने मंगलवार( 2 सितंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले, लीड्स में पहले वनडे मैच में इतिहास रच दिया। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने अपनी सटीक गेंदबाज़ी से इंग्लिश बल्लेबाजों को पूरी तरह जकड़ लिया और मेज़बानों को सिर्फ़ 131 रन पर समेट दिया। यह इंग्लैंड का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथा सबसे कम स्कोर है।
मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला दक्षिण अफ्रीका के हक़ में गया। नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी ने शुरुआती झटके दिए, जबकि वियान मुल्डर ने हाफ-सेंचुरी बना रहे जैमी स्मिथ को आउट कर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। इसके बाद मैदान पर उतरे केशव महाराज, जिन्होंने इंग्लिश बल्लेबाज़ों को स्पिन के जाल में फंसा दिया।
महाराज ने सबसे पहले विस्फोटक बल्लेबाज जैकब बेथेल और विल जैक्स को चलता किया और फिर इंग्लिश टेल को भी साफ कर दिया। उन्होंने लगातार दो गेंदों पर आदिल रशीद और सॉनी बेकर के विकेट झटके और मैच को पूरी तरह दक्षिण अफ्रीका की झोली में डाल दिया।
केशव महाराज ने कुल 22 रन देकर 4 विकेट लिए और इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने इमरान ताहिर (4/38) का पुराना रिकॉर्ड तोड़ यह कारनामा किया।
इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर्स के सर्वश्रेष्ठ वनडे बॉलिंग फिगर्स
केशव महाराज ndash; 4/22 (लीड्स, 2025) इमरान ताहिर ndash; 4/38 रॉबिन पीटरसन ndash; 3/22 पॉल एडम्स ndash; 3/26 तबरेज़ शम्सी ndash; 3/38मैच की बात करें तो इंग्लैंड की पारी पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 24.3 ओवर में 131 रन पर सिमट गई। जेमी स्मिथ ने 54 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 15 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज और वियान मुल्डर ने घातक गेंदबाज़ी की। महाराज ने 5.3 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि मुल्डर ने 7 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं, लुंगी एनगिडी और नंद्रे बर्गर को भी 1-1 सफलता मिली।
छोटे लक्ष्य का पीछा करने में दक्षिण अफ्रीका को कोई मुश्किल नहीं आई और टीम ने आराम से 20.5 ओवरों में ही 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर सीरीज़ में 1-0 से बढ़त बना ली।
You may also like
MG M9 EV का फ्यूचरिस्टिक डिजाइन या Volvo XC60 का क्लासिक स्कैंडिनेवियन लुक, किस पर आएगा दिल?
टिकट` की लाइन लगती है राजस्थान में मिलता है मध्य प्रदेश में. भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन
थुलथुले बाजुओं के कारण नहीं पहन पा रहीं अपनी मनपसंद ड्रेस, ट्राई करें 6 एक्सरसाइज, जल्द मिलेंगी टोंड आर्म्स
शांतिपूर्ण विकास की अवधारणा: पूर्वी जीन से वैश्विक सहमति तक
लगातार` एक महीने तक छोड़ते है शराब तो शरीर पर होता हे ये असर एक्सपर्ट ने किया खुलासा