
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने वाली वनडे और टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। 22 साल के सन्नी बेकर को भी पहली बार इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है और वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा टीम का हिस्सा है।
घरेलू क्रिकेट में बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले लेग स्पिनर रेहान अहमद की भी वनडे और टी-20 इंटरनेशनल टीम में वापसी हुई है। वह आखिरी बार क्रमशः 2023 और 2024 में इन फॉर्मेट्स में खेले थे।
इंग्लैंड की टीम सितंबर की शुरुआत में अपने घर पर साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. दोनों देशों के बीच 2 से 15 सितंबर तक 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे।
इंग्लैंड वनडे टीम (साउथ अफ्रीका के खिलाफ)
हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ.
इंग्लैंड टी-20 टीम (साउथ अफ्रीका के खिलाफ)
हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्से, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, जेमी स्मिथ, ल्यूक वुड।
You may also like
iPhone 17 Series : iPhone 17 Pro का डिज़ाइन लीक: टाइटेनियम की जगह एल्युमीनियम फ्रेम से होगा लॉन्च
यूक्रेन के राष्ट्रपति का ऐलान, 18 अगस्त को करेंगे ट्रंप से मुलाकात
महिला डीपीएल: रविवार को पहले मुकाबले में गत विजेता नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स का सामना साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स से
आरएसएस ने बगैर लालच के देश की सेवा की : विश्वास सारंग
एसबीआई ने नए उधारकर्ताओं के लिए होम लोन की दरों को 25 आधार अंक बढ़ाया