India vs West Indies 2nd Test Day 4: भारत के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में 390 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही भारतीय टीम को जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य मिला है।
फॉलोऑन खेलने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही और 35 रन के कुल स्कोर पर 2 विकेट गिरे, जिसके बाद जॉन कैंपबेल औऱ शाई होप ने शानदार बल्लेबाजी से पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी की। कैंपबेल ने अपने करियर का पहला शतक जड़ते हुए 199 गेंदों 115 रन की पारी खेली, वहीं होप ने 214 गेंदों में 103 रन बनाए।
इसके बाद जस्टिन ग्रीव्स औऱ जेडन सील्स को मिलकर दसवें विकेट के लिए 79 रन की शानदार साझेदारी की और भारत के लक्ष्य को सैकड़े के आंकड़ के पार लेकर गए। ग्रीव्स ने 85 गेंदों में नाबाद 50 रन वहीं जेडन सील्स ने 67 गेंदों में 32 रन की पारी खेली।
भारत के लिए दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट, मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट,रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिया।
इससे पहले तीसरे दिन वेस्टइंडीज पहली पारी में 248 रनों पर सिमट। इसके साथ ही भारत ने पहली पारी में 270 रन की विशाल बढ़त बनाई। और वेस्टइंडीज को फॉलोऑन देने का फैसला किया।
भारत के लिए पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट लिया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreगौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी। जिसमें यशस्वी जायसवाल ने 175 रन, कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 139 रन और साईं सुदर्शन ने 87 रन की शानदार पारी खेली।
You may also like
मणिपुर में बँटी हुई बस्तियों के बीच बने 'बफ़र ज़ोन', आशंकाओं के बीच घर-वापसी की धुंधलाती उम्मीद: ग्राउंड रिपोर्ट
IND vs WI 2025 2nd Test, Day 4: 2-0 से सीरीज क्लीन स्वीप करने के लिए भारत को आखिरी दिन 58 रनों की जरुरत
8वां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा, जानें कितनी बढ़ेगी आपकी तनख्वाह!
EPFO EEC 2025 सरकार का बड़ा फैसला: कर्मचारियों का PF हिस्सा माफ, Employers को सिर्फ ₹100 Penalty!
अब टोल प्लाॉजा पर नहीं लगेंगे ब्रेक, Jio Payments Bank को MLFF प्रोजेक्ट