भारतीय स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं। साल 2025 में उन्होंने अब तक 14 टी20 मैचों में 680 रन ठोक डाले हैं। अब वे बस 9 रन दूर हैं शिखर धवन का 6 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने से, जो उन्होंने साल 2018 में बनाया था। अगर अभिषेक ने यह कारनामा कर दिया, तो वे विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की उस खास लिस्ट में भी टॉप-3 में पहुंच जाएंगे, जिसमें अब तक सिर्फ भारत के दिग्गज बल्लेबाजों के नाम शामिल हैं।
टीम इंडिया के युवा स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने साल 2025 में अब तक सिर्फ 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 680 रन बनाए हैं, वो भी 202.98 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से। अगर अभिषेक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले यानी सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले में सिर्फ 9 रन बना लेते हैं, तो वे शिखर धवन का टी20 इंटरनेशनल में बतौर भारतीय ओपनर एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। धवन ने यह रिकॉर्ड 2018 में 17 पारियों में 689 रन बनाकर अपने नाम किया था।
25 साल के अभिषेक इस वक्त सिर्फ धवन के ही नहीं, बल्कि विराट कोहली के रिकॉर्ड के भी करीब पहुंच चुके हैं। कोहली ने साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल में 20 मैचों में 781 रन बनाए थे, जो किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक कैलेंडर ईयर में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने 2022 में ही 31 मैचों में 1,164 रन बनाए थे।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में अभिषेक ने 37 गेंदों में 68 रन की तूफानी पारी खेली थी। हालांकि बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और टीम इंडिया सिर्फ 125 रन तक ही पहुंच पाई। जोश हेज़लवुड ने अपनी धारदार गेंदबाज़ी से भारतीय टॉप ऑर्डर को बिखेर दिया, उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य 40 गेंदें बाकी रहते ही हासिल कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। अब भारत को अगला मैच जीतकर वापसी करनी होगी, और सबकी निगाहें एक बार फिर अभिषेक शर्मा पर टिकी होंगी क्या वे शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़कर नया इतिहास रच पाएंगे।
You may also like

Share Certificate: कूड़ेदान बना खजाने का डिब्बा, हो गई बाप-बेटे में लड़ाई, मालिक बनने हाई कोर्ट पहुंच गए

सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली फ़िल्में: कौन सी फ़िल्में कर रही हैं कमाई?

Winter Skin Care: सर्दियों में इन विटामिन की कमी बना रही है त्वचा को रूखा और बेजान, जानें कैसे करें नेचुरल तरीके से स्किन को ग्लोइंग

इतिहास की गहराइयों में झांकता छत्तीसगढ़ का बलरामपुर-रामानुजगंज जिला, प्राकृतिक सौंदर्य और आदिवासी संस्कृति का संगम

कनाडा में अनोखा हैलोवीन, बॉलीवुड स्टाइल में लिखा- ओ स्त्री कल आना, वीडियो ने मचाया तहलका




