ICC Women ODI World Cup 2025, England Women vs Sri Lanka Women Highlights: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 12वें मुकाबले में इंग्लैंड ने कप्तान नेट साइवर-ब्रंट की शतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका को 89 रन से हराया और अंकतालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 254 रन का मजबूत लक्ष्य रखा जवाब में श्रीलंका सोफी एक्लेस्टो और बाकी गेंदबाजों के कमाल से 164 रन पर ही सिमट गई।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 12वां मुकाबला शनिवार, 11 अक्टूबर को कोलंबो में खेला गया। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत साधारण रही, जब सलामी बल्लेबाज एमी जोन्स 11 रन पर रनआउट हो गईं। इसके बाद टैमी ब्यूमोंट (32) और हीथर नाइट (29) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन बड़ी साझेदारी नहीं बन पाई।
इसी बीच कप्तान नेट साइवर-ब्रंट ने मोर्चा संभालते हुए अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। उन्होंने एक छोर संभालकर इंग्लैंड की पारी को मजबूत किया और आखिर ओवर तक खड़े रहकर 117 रन की शतकीय पारी खेली जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उनकी इस पारी की बदौलत इंग्लैंड 50 ओवर में 253 रन तक पहुंच पाया।
श्रीलंका की ओर से इनोका राणवीरा ने 3 विकेट लिए। उदेशिका प्रबोधनी और सुगंधिका कुमारी ने 2-2 विकेट झटके जबकि कविशा दिलहारी को 1 सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही। अट्टापट्टू की चोट के कारण पहले पवेलियन लौटना पड़ा, हालांकि वह बाद में लौटकर खेली, लकिन ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाईं और 15 रन पर अपना विकेट दे बैठीं। सलामी बल्लेबाज हासिनी परेरा ने 35 रन बनाए, हर्षिता समरविक्रमा 33 और नीलाक्षी डी सिल्वा 23 रन ने कुछ रन जोड़े। लेकिन इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 15 रन से ज्यादा नहीं बना पाई और टीम 45.4 ओवर में 164 रन पर सिमट गई।
इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने 4 विकेट झटके। नेट साइवर-ब्रंट और चार्ली डीन ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, लिन्से स्मिथ और एलिसा कैप्सी को 1-1 सफलता मिली।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइस जीत के साथ इंग्लैंड ने लगातार तीसरी जीत दर्ज कर अंकतालिका में 6 अंकों के साथ पहले पायदान पर कब्जा जमाया, जबकि श्रीलंका 1 अंकों के साथ 7वें पायदान पर बनी हुई है।
You may also like
एक दिन की थानेदार छात्रा स्नेहा बोली यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ
हरिश्चंद्र वंशीय रस्तोगी महिला शाखा सखी के दीपावली उत्सव में डांडिया की धूम
पंच परिवर्तन आधारित है संघ का पथ संचलन: जिला कार्यवाह
भाषा के बिना शिक्षा की कल्पना अधूरी : प्रो. रामदेव शुक्ल
मप्र को ट्रेवल मार्ट में मिले 3665 करोड़ रुपये से भी अधिक के निवेश प्रस्ताव