
पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज ने रविवार (7 सितंबर) को अफगानिस्तान के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में अपने कोटे के चार ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, जिसमें उन्होंने हैट्रिक भी चटकाई।
नवाज दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने पुरुष टी-20 इंटरनेशनल के फाइनल मुकाबले में पांचया उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। उनसे पहले पापुआ न्यू गिनी के नॉर्मन वनुआ ने 2019 पैसिफिक गेम्स के फाइनल में वानुअतु के खिलाफ 17 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
वहीं वह पाकिस्तान के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं,जिन्होंने इस फॉर्मेट में हैट्रिक ली है। उनसे पहले फहीम अशरफ ने 2017 में और मोहम्मद हसनैन ने 2019 में यह कारनामा किया था। दोनों ही खिलाड़ियों ने श्रीलंका के खिलाफ।
नवाज पुरुष टी-20 इंटरनेशनल के फाइनल में हैट्रिक लेने वाले केवल तीसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले युगांडा के एलिजा ओटीनो ने 2021 में केन्या के खिलाफ और बेल्जियम के खालिद अहमदी ने 2022 में माल्टा के खिलाफ हैट्रिक ली थी।
You may also like
रविवार को तमिलनाडु के 10 जिलों में भारी बारिश का अनुमान
दुनिया भर में हिंदू धर्म का होगा 'राज',` रूस भी करेगा प्रचार, पाकिस्तान का युद्ध में होगा सत्यानाश…!
जब शाहरुख खान ने स्मृति ईरानी से कहा- 'मत करो उससे शादी!', किंग खान क्यों थे इस रिश्ते के खिलाफ?
राम चरण और उपासना ने की पीएम मोदी से मुलाकात, 'आर्चरी प्रीमियर लीग' की सफलता पर दी बधाई
डोनाल्ड ट्रंप के लगाए 100% टैरिफ पर भड़का चीन, कहा- यह अमेरिका का दोहरा मापदंड