
मैथ्यू ब्रीट्ज़के और ट्रिस्टन स्टब्स के शानदार अर्धशतकों के दम पर साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार (22 अगस्त) को मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 278 रनों का लक्ष्य दिया है।
देखें स्कोरकार्ड
ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा ने 3 विकेट, नाथन एलिस और मार्नस लाबुशेन ने 2-2 विकेट, जोश हेजलवुड ने 1 विकेट हासिल किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत खराब रही और 23 रन के कुल स्कोर पर दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए। इसके बाद टोनी डी जॉर्जी (39 गेंदों में 38 रन) ने ब्रीट्ज़के के साथ पारी को आगे बढ़ाया।
ब्रीट्ज़के और स्टब्स ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 89 रन साझेदारी की। ब्रीट्ज़के ने अपना करियर के लगातार चौथे वनडे में 78 गेंदों में 88 रन की पारी खेली, वहीं स्टब्स ने 87 गेंदों में 74 रन बनाए।
टीम के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके, जिसके चलते साउथ अफ्रीका 49.1 ओवर में 277 रन ही बना सकी।
टीमें
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेल्टन (विकेट कीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, केशव महाराज, सेनुरन मुथुस्वामी, नंद्रे बर्गर, लुंगी एंगिडी।
You may also like
Pulsar NS400 बनाम KTM Duke 390 : कीमत, फीचर्स और परफॉर्मेंस का पूरा मुकाबला
उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने की जेपी नड्डा से मुलाकात
मप्र श्रम विभाग और संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के बीच हुआ अहम समझौता, स्वास्थ्य प्रणालियां बनेंगी सुदृढ़
नाई ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम
आईटीआई गैंग की दहशत का अंत, गैंगलीडर समेत चार गिरफ्तार