-md.jpg)
पृथ्वी शॉ चेन्नई में 18 अगस्त से 9 सितंबर तक अखिल भारतीय बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट के लिए महाराष्ट्र की 17 सदस्यीय टीम में चुने गए हैं। जुलाई में मुंबई की टीम का साथ छोड़ने के बाद शॉ महाराष्ट्र के लिए पहली बार कोई टूर्नामेंट खेलेंगे।
घरेलू सीजन के लिए मुंबई से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्राप्त करने के बाद शॉ महाराष्ट्र में शामिल हुए हैं । 2024-25 सीज़न के दौरान, खराब फिटनेस और अनुशासन की कमी के कारण शॉ को मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया गया था।
महाऱाष्ट्र की टीम की कमान अंकित बवाने के हाथों में हैं और टीम में ऋतुराज गायकवाड़ भी शामिल हैं। आईपीएल 2025 के दौरान कोहनी में लगी चोट के बाद वह पहली बार प्रोफेशनल क्रिकेट खेलेत हुए नजर आएंगे। गायकवाड़ ने इंग्लैंड में भारत की टेस्ट सीरीज से पहले एक इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच के दौरान इंडिया ए के लिए खेले थे।
बता दें कि गायकवाड़ दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन की टीम का हिस्सा है, ऐसे में वह इस टूर्नामेंट के पहले मैच के बाद टीम से अलग हो सकते हैं।
बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए महाराष्ट्र की टीम
अंकित बवाने (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, सिद्धेश वीर, सचिन धस, अर्शिन कुलकर्णी, हर्षल केट, सिद्धार्थ म्हात्रे, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), मंदार भंडारी (विकेटकीपर), रामकृष्ण घोष, मुकेश चौधरी, प्रदीप दाधे, विक्की ओस्तवाल, हितेश वालुंज, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर।
You may also like
मप्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है स्वतंत्रता दिवस, मुख्यमंत्री ने भोपाल में किया ध्वजारोहण
Independence Day Tricolor Cake : 15 अगस्त को बनाएं खास तिरंगा फ्रूट केक, हर कोई मांगेगा रेसिपी!
राज्यपाल बागडे ने राजभवन में झण्डारोहण किया
पीएम मोदी ने तोड़ा इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड, बने लाल किले से सबसे ज्यादा झंडा फहराने वाले दूसरे PM
क्या होगा अगर रोजाना 14 दिनों तक पिएंगे नींबूˈ पानी? हमसे नहीं वीडियो में डॉक्टर से सुन लीजिए सच