
Ravindra Jadeja Record: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा शतक ठोक चुके हैं। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने न सिर्फ शानदार शतक जड़ा बल्कि एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इस पारी के दम पर उन्होंने भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों के रिकॉर्ड की बराबरी कर इतिहास रच दिया। वहीं भारत इस मैच में अपनी पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 286 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर चुका है।
रवींद्र जडेजा ने शुक्रवार (3 अक्टूबर) को वेस्टइंडीज के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट में दूसरे दिन अपने करियर का छठा शतक ठोका। उन्होंने 126वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया। इस शतक के साथ जडेजा भारत के तीसरे ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में छह शतक और छह बार पांच विकेट झटके हों। उनसे पहले सिर्फ कपिल देव और रविचंद्रन अश्विन ही यह कमाल कर पाए थे।
कपिल देव ने अपने करियर में 131 टेस्ट में 8 शतक और 23 बार पांच विकेट लिए थे। वहीं आर. अश्विन ने 106 टेस्ट में 6 शतक और 37 बार पांच विकेट हासिल किए। अब जडेजा ने 86 टेस्ट में 6 शतक और 15 बार पांच विकेट लेकर इस खास क्लब में जगह बना ली है।
जडेजा ने अपनी पारी में 176 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए। इस दौरान उन्होंने ध्रुव जुरेल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 206 रन की साझेदारी की। जुरेल ने 210 गेंदों पर 125 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
इतना ही नहीं, जडेजा ने अपने 5 छक्कों की मदद से एमएस धोनी(78 छ्क्के) को पीछे छोड़ते हुए 80 छ्क्कों के साथ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उनसे आगे सिर्फ वीरेंद्र सहवाग(90 छक्के), ऋषभ पंत(90 छ्क्के) और रोहित शर्मा(88 छक्के) हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreमैच की बात करें तो टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 448 रन बना लिए थे और 286 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली थी। दिन के अंत में जडेजा (104) और वॉशिंगटन सुंदर (9) नाबाद लौटे। इससे पहले केएल राहुल ने भी शानदार 100 रन बनाए।
You may also like
बिहार चुनाव की तैयारी की समीक्षा के लिए पटना पहुंचा ईसीआई का प्रतिनिधिमंडल
राहुल गांधी का राजनीतिक करियर खतरे में: गौरव वल्लभ
स्टील प्लांट द्वारा वन भूमि अतिक्रमण, ओडिशा सरकार, कलेक्टर को एनजीटी नोटिस
साम्ब शिव महोत्सव भारत की संस्कृति को युवाओं तक पहुंचाने का प्रयास : आचार्य जोनास मसेट्टी
दिल्ली भाजपा प्रमुख ने स्वास्थ्य सेवाओं पर 'आप' की भ्रामक टिप्पणियों की आलोचना की