Laura Wolvaardt: भारत के खिलाफ रविवार (2 नवंबर) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भले ही साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। लौरा ने 98 गेंदों में 101 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 1 छक्का जड़ा।
9 पारियों में 71.37 की औसत से 571 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक जड़े, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 169 रन रहा। लौरा महिला वनडे वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर बन गई है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2022 वर्ल्ड कप में 509 रन बनाए थे।
इसके अलावा वह महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में टॉप पर आ गई हैं। उनके नाम वर्ल्ड कप 14 पचास प्लस स्कोर दर्ज हो गए हैं।
बतौर कप्तान वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में शतक जड़ने वाली लौरा तीसरी क्रिकेटर बनी हैं। इससे पहले 1975 वर्ल्ड कप फाइनल में वेस्टइंडीज के कप्तान क्लाइव लॉयड ने और 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने शतक जड़ा था। लॉयड और पोंटिंग के शतक टीम की जीत में आए थे।
Also Read: LIVE Cricket ScoreHundreds in World Cup Finals as a Captain
— CricBeat (@Cric_beat) November 2, 2025
Men's - Clive Llyod v 🇦🇺,1975
Ricky Ponting v 🇮🇳,2003
Women's - Laura Wolvaardt v 🇮🇳,2025*#SAvIND#WomensWorldCup2025 pic.twitter.com/a25ZShL8aq
गौरतलब है कि इस फाइनल मुकबले मे भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका 45.3 ओवर में 246 रन ही बना सकी।
You may also like

Vastu For Wealth : घर में बरसेगा धन और सौभाग्य, बस अपनाएं ये छोटे बदलाव

4 नवंबर 1995: वह रात जब सरफिरे ने 'शांति दूत' पर गोलियां दाग दीं और तेल अवीव में उम्मीद का गीत अधूरा रह गया

भाई को मार डाला फिर प्रेग्नेंट भाभी का रेप और मर्डर; 15 साल के लड़के ने पार की हैवानियत की सारी हदें

बिहार के चुनाव पर दुनिया की निगाहें; सात देशों के राजनयिकों ने किया दौरा, पीएम मोदी की सभा में हुए शामिल

भारत आना टला! भगोड़े मेहुल चोकसी ने चला नया पैंतरा, प्रत्यर्पण को बेल्जियम के सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती





