PBKS vs RCB: के बीच हुए जारी आईपीएल के 36वें मैच के बाद, सोशल मीडिया पर पंजाब टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बता दें कि इस वीडियो में जब के लिए जितेश शर्मा ने 158 रनों के टारगेट को चेज करते हुए छक्का लगाया, तो कोहली इस समय नाॅन स्ट्राइक छोर पर खड़े हुए थे। इसके बाद कोहली श्रेयस अय्यर की ओर देखकर आक्रामक सेलेब्रेशन करने लगते हैं, जिसे देख अय्यर कोहली को कुछ कहते हैं।
हालांकि, इसके बाद दोनों ने हंस के कुछ बातचीत की, लेकिन फिर बाद में हाथ मिलाते हुए, अय्यर को कोहली का हाथ झटकते हुए देखा गया। इसके बाद फैंस कयास लगाने लगे के दोनों के बीच नया लफड़ा लोड हो रहा है।
देखें विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की इंटरनेट पर वायरल कुछ वीडियोIyer cooked Kohli after the match.💀 pic.twitter.com/5laYAm14Gk
— Gems of Cricket (@GemsOfCrickets) April 20, 2025
आरसीबी ने पीबीकेएस से लिया हार का बदलाFor all Virat Kohli Haters watch it till the end.. 🔥 #PBKSvRCB #ViratKohlipic.twitter.com/0wx28V1AhX
— Dr Artistic Soul (@dr_artisticsoul) April 20, 2025
दूसरी ओर, पंजाब किंग्स को उसी के होम ग्राउंड पर 7 विकेट से हराकर, पिछले मुकाबले में मिली हार का बदला आरसीबी ले लिया है। गौरतलब है कि 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स ने राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ उसी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पांच विकेट से जीत हासिल की थी।
शायद यही हार एक वजह रही कि विराट कोहली पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद, कुछ इस तरह सेलेब्रेट करते हुए नजर आए। हालांकि, अय्यर को कोहली का यह सेलेब्रेशन कुछ ठीक नहीं लगा, जिसके लिए उन्होंने कोहली को शायद कुछ कहा।
हालांकि, इस हल्की नोंकझोंक को लड़ाई घोषित करना, अभी जल्दबाजी होगी। मैदान पर ऐसी छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं। साथ ही कोहली और अय्यर भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के अहम सदस्य हैं। इस नाते वे एक-दूसरे खिलाफ शायद ही ऐसा कोई कदम उठाएं, जो अटकलों को हवा दे।
You may also like
हर महीने इतना कमाते हैं बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, हैरान कर देगी कुल संपत्ति ∘∘
शनिवार से मार्गी हुए देव गुरु वृहस्पति, इन राशि के जातकों के लिए खुल गए तरक्की के द्वार…
Horoscope for April 21, 2025: What the Stars Hold for You Today
महिलाएं भी पा सकती हैं हनुमान जी की कृपा.. जानिए क्या हैं पूजा के नियम ∘∘
शनिवार को ये 5 काम करने से शनिदेव होंगे प्रसन्न.. साढ़ेसाती और ढैय्या में भी नहीं होंगे परेशान ∘∘