इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय व्हाइट बाॅल सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। आज 2 सितंबर से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हुई। वनडे सीरीज का पहला मैच लीड्स के हेडिंग्ली मैदान पर खेला गया।
बता दें कि इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए, एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की बल्लेबाजी सिर्फ 131 रनों पर सिमट गई।
केशव महाराज ने झटके 4 विकेटमैच के बारे में आपको जानकारी दें, तो साउथ अफ्रीका ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद, इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोटीज टीम की कमाल की गेंदबाजी के खिलाफ 24.4 ओवरों में सिर्फ 131 रनों पर सिमट गई।
इंग्लिश टीम के लिए सिर्फ सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ही 54 रनों की बेस्ट पारी खेल पाए। बेन डकेट (5), जो रूट (14), हैरी ब्रूक (12) और जोस बटलर (15) ने आज बल्लेबाजी में निराश किया।
दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की ओर से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली, खासकर स्पिन गेंदबाज केशव महाराज से। केशव ने 5.3 ओवरों में महज 22 रन देकर 4 इंग्लिश बल्लेबाजों का शिकार किया। इसके अलावा ऑलराउंडर वियान मुल्डर को 3 और नांद्रे बर्गर व लुंगी एंगीडी को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब साउथ अफ्रीका इंग्लैंड से मिले 132 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 20.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया।
टीम के लिए सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम (86) और विकेटकीपर रयान रिकेल्टन (31*) ने पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी कर टीम को एक मजबूत शुरुआत दी। तेम्बा बावुमा आज सिर्फ 6 रनों का ही योगदान दे पाए। इंग्लैंड की ओर से तीन विकेट स्पिनर आदिल रशीद को मिले।
खैर, इस मैच में जीत हासिल करने के बाद, साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मैच 4 सितंबर को लाॅर्ड्स, लंदन में खेला जाएगा। इस मैच के जरिए इंग्लैंड वापसी करना चाहेगी।
https://twitter.com/Cricketracker/status/1962913551041114502
You may also like
ट्रंप राज में मची उथल-पुथल के बीच कैसे मिलेगा H-1B? भारतीय छात्र 5 स्ट्रैटेजी से पा सकते हैं US वर्क वीजा
उदयपुर में स्कूल की बच्ची से रेप करने वाला जिम ट्रेनर पकड़ा गया, पुलिस लाई सामने तो फूट-फूट रोने लगा
Drew Barrymore की इच्छा: Jennifer Aniston और Adam Sandler के साथ फिर से काम करना
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराया
PAK vs AFG Highlights: अफगानी पठानों के सामने पाकिस्तान ने डाले हथियार, एशिया कप से पहले खुल गई टीम की पोल