भारत की अंडर-19 टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की यूथ ओडीआई सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं, इस सीरीज का दूसरा मैच आज 24 सितंबर, बुधवार को ब्रिसबेन के इयान हीली ओवल मैदान में खेला गया।
बता दें कि इस मुकाबले में भारत की युवा टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 51 रनों से जीत हासिल कर, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले इसी मैदान पर 21 सितंबर को खेले पहले यूथ ओडीआई में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।
भारत ने 51 रनों से मैच को किया अपने नाममैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की अंडर-19 टीम 49.4 ओवरों में 300 रनों पर ऑलआउट हो गई। हालांकि, टीम के कप्तान व सलामी बल्लेबाज आयुष मातरे बिना खाता खोले पारी के दूसरी ही गेंद पर कैच आउट हो गए।
लेकिन इसके बाद दूसरे विकेट के लिए युवा वैभव सूर्यवंशी (70) और विहान मल्होत्रा (70) ने 117 रनों की साझेदारी कर, मैच में टीम इंडिया की पारी को संभाला। इसके अलावा वेदांत त्रिवेदी ने 26 और विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडु ने 71 रनों की शानदार पारी खेली।
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो विल ब्रायरोम को सर्वाधिक 3 विकेट मिले। इसके अलावा यश देशमुख को 2 विकेट मिले। साथ ही केसी बार्टन, हेडन शिलर, जाॅन जेम्स व आर्यन शर्मा को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब ऑस्ट्रेलिया भारत से मिले 301 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 47.2 ओवरों में 249 रनों पर ऑलआउट हो गई, व मैच में उसे 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया जेडन ड्रैपर ने 107 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली, लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी।
भारत की ओर से कप्तान आयुष मातरे को 3, कनिष्क चौहान को 2 और किशन कुमार, आरएस अब्रिश, खिलान पटेल व विहान मल्होत्रा को 1-1 विकेट मिला।
You may also like
GST कट के बाद Alto K10 नहीं, अब ये बनी सबसे सस्ती कार! मिलेगी 32 किमी की माइलेज
प्रेमिका की शादी में कुल्हाड़ी लेकर पहुंचे प्रेमी ने कर दिया ऐसा कांड, हैरान रह गया हर कोई
रूस ने ईरान के साथ परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किए, तेहरान के पास आठ परमाणु संयंत्र बनाए जाएंगे
इन तरीकों से आपके घर पैदा हो सकते हैं जुड़वा बच्चे,जाने कैसे बढ़ाएं अपनी फर्टिलिटी
Gujarat Arson: गुजरात के गांधीनगर जिले में हिंसा, देहगाम के गरबा स्थल पर पथराव के बाद दो समुदाय भिड़े, उपद्रवियों ने तोड़फोड़ और आगजनी की