दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बुधवार को रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त दी। मैच सुपर ओवर तक गया और बाजी लगी दिल्ली के हाथ। हालांकि, इस जीत के बीच टीम के बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल को चौथे अंपायर से उलझना भारी पड़ गया। बीसीसीआई ने उन पर आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। एक डिमेरिट पॉइंट की भी सजा दी गई है। बीसीसीआई की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘मुनाफ पटेल ने आर्टिकल 2.20 के लेवल 1 के तहत अपना गुनाह कबूल कर लिया है। यह खेल भावना के खिलाफ आचरण से जुड़ा है। उन्होंने मैच रेफरी के जुर्माने को स्वीकार कर लिया है।’
2) अर्शदीप सिंह को अपनी माता जी से मिलता है क्रिकेट का ज्ञान, Wide Yorker डालने की देती हैं सलाहअर्शदीप सिंह काफी समय से टीम का हिस्सा हैं, साथ ही शानदार प्रदर्शन के बदौलत वो टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज भी बन गए हैं। वहीं अब इस खिलाड़ी का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें अर्शदीप ने एक मजेदार खुलासा किया है और बताया है कि उनके परिवार से क्रिकेट का ज्ञान मिलता है। पंजाब किंग्स के इंस्टा पर के इंटरव्यू की एक क्लिप शेयर की गई है, जिसमें गेंदबाज ने मजेदार खुलासा किया है। अर्शदीप ने कहा कि- पहले मम्मी क्रिकेट देखती नहीं थी और उनको इतना पता नहीं था, लेकिन अब कोई मेरे खिलाफ छक्का मार देता है तो मम्मी कॉल पर बोलती है बेटा तूने Wide Yorker नहीं डाली। तो मम्मी को अब Yorker और Wide Yorker का पता है, वहीं मेरे पापा पहले भी खेलते थे और अभी भी क्रिकेट खेलते हैं तो पापा के साथ कॉम्पिटिशन बना रहता है। आगे अर्शदीप ने बताया कि- पहले बहन क्रिकेट कोचिंग नहीं देती थी, लेकिन अब वो भी कोचिंग देनी लगी है।
3) 22 गज पर यशस्वी ने लगाई थी मिचेल स्टार्क की क्लास, हार के बाद युवा बल्लेबाज ने बताया गेंदबाज को झक्कासऔर मिचेल स्टार्क के बीच एक अलग ही पंगा चलता है, जिसका आगाज BGT से हुआ था। वहीं अब दोनों का सामना IPL में भी हुआ, दूसरी ओर राजस्थान बनाम दिल्ली के बीच हुए मैच के बाद का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें यशस्वी ने इस दिग्गज गेंदबाज की सभी के सामने तारीफ कर दी। जी हां, के प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने राजस्थान के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की थी, जहां पहले उन्होंने RR टीम को आखिरी ओवर में रन नहीं बनाने दिए और उसका नतीजा ये रहा कि मैच सुपर ओवर तक गया। फिर सुपर ओवर में भी मिचेल स्टार्क ने कसी हुई गेंदबाजी की और RR टीम को 11 रनों पर रोक दिया। जिसके बाद दिल्ली के बल्लेबाजों ने कुछ ही गेंदों पर सुपर ओवर को खत्म कर मैच अपने नाम कर लिया।
4) जीत के बाद बेकाबू हो गए थे दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज, वो नजारा भी गजब का थाIPL 2025 का पहला सुपर 16 अप्रैल को देखने को मिला, जहां ये मैच दिल्ली और राजस्थान के बीच हुआ था। इस मैच में जीत की कहानी दिल्ली टीम ने लिखी थी, साथ ही उस मैच के दौरान कई सारे रोमांचक पल देखने को मिले थे और अब उसी से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस मैच में ने पहले बल्लेबाजी की थी, उस दौरान टीम ने 20 ओवर में कुल 188 रन बनाए थे। जिसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम ने गजब का आगाज किया था, लेकिन ये टीम भी 188 रन ही बना पाई। जिसके बाद सुपर ओवर हुआ और इस सुपर ओवर में राजस्थान टीम ने सिर्फ 11 रन बनाए। जिसे दिल्ली टीम ने काफी आसानी से अपने नाम कर लिया था और इस मैच को जीतने के साथ ही अक्षर की सेना अंक तालिका के पहले स्थान पर आ गई है।
5) 30-40 रन को फिफ्टी के बराबर क्यों मानते हैं जितेश शर्मा? RCB फिनिशर ने दिया इस तरह का जवाबरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फिनिशर जितेश शर्मा ने मैच फिनिशिंग स्किल्स को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि निचले क्रम पर बल्लेबाजी से उनके लिए अपनी पारियों की अहमियत बढ़ गई है और अब वह 30 या 40 के स्कोर को भी अर्धशतक मानते हैं। जितेश आईपीएल 2025 में अक्सर छठे नंबर पर उतर रहे हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ कुछ दिन पहले मिली जीत में 19 गेंद में 40 रन बनाए थे। जितेश शर्मा ने आरसीबी बोल्ड डायरीज के ताजा एपिसोड में कहा, ‘‘अब हर कोई फिनिशर ही है। लेकिन छठे-सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है क्योंकि जब से फिनिशर की भूमिका निभा रहा हूं, मैंने अर्धशतक नहीं लगाया है। पहले मैं अर्धशतक और शतक लगाता था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी उपलब्धि हासिल करने पर बल्ला उठाना अच्छा लगता था। लेकिन जब से फिनिशर बना हूं, अर्धशतक भी नहीं लगाया। 30 रन, 20 गेंद, 40 रन।’
6) काश ये नियम हमारे टाइम में होता- IPL में हो रहे बैट टेस्ट को लेकर बोले SRH के कोचसनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच डेनियल विटोरी ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में अंपायरों द्वारा बल्ले के आकार की जांच करने से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। विटोरी ने कहा कि काश उनके खेलने के दिनों में भी ऐसे मापदंड लागू होते। अंपायर बैट की जांच एक गेज (बल्ले के आकार को मापने वाला तिकोना पैमाना) से करते रहे हैं, जिससे बल्ले को गुजरना पड़ता है। इसका मकसद बड़े आकार के बल्ले के इस्तेमाल को खत्म करने का है। इस सीजन में मैदानी अंपायरों के पास मैच के दौरान बल्ले की जांच करने की आजादी है। इसका ताजा उदाहरण कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच में एनरिक नॉर्खिया के साथ देखने को मिला। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में नॉर्खिया का बल्ला गौज टेस्ट में पास नहीं कर पाया, जिसके बाद उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में इसे बदलना पड़ा। विटोरी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के मैच की पूर्व संध्या पर मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘काश जब मैं खेल रहा था तब भी उन्होंने बल्ले की जांच की होती।’’
7) MI के खिलाफ धोनी वाले “ब्रह्मास्त्र” का उपयोग करेंगे ईशान किशन, नेट्स में उसके लिए की खास तैयारीने IPL 2025 का आगाज धाकड़ अंदाज में किया था, जहां उन्होंने राजस्थान के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। लेकिन फिर वो लगातार फ्लॉप होते हुए नजर आए, वहीं अब ईशान एक बार फिर से अपनी पुरानी लय में लौटने की तैयारी में है और नेट्स में उन्होंने स्पेशल शॉट लगाने का अभ्यास किया है। दूसरी ओर आज IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का सामना मुंबई इंडियंस से होगा, जहां ये मैच ईशान किशन के लिए काफी इमोशनल रहने वाला है। जिसका कारण है MI टीम, जहां ईशान काफी सालों तक इस लीग में मुंबई टीम का हिस्सा थे और अब वो इस खिलाफ खेलने उतरेंगे। वहीं नेट सेशन के दौरान ईशान ने बुमराह सहित MI के बाकी खिलाड़ियों से भी मुलाकात की थी।
8) इस छोटू फैन का ऋषभ पंत ने दिन बनाया खास, फैन को भी आया खिलाड़ी का ये जेस्चर रासफैन्स के बीच ऋषभ पंत का क्रेज कमाल है, जो मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह देखने को मिलता है। इस बीच पंत से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें इस खिलाड़ी को एक क्यूट फैन के साथ में स्पॉट किया गया है और उस दौरान दोनों के बीच मजेदार बातचीत हुई है। सोशल मीडिया पर इस समय ऋषभ पंत का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, इस वीडियो में पंत अपने एक छोटू क्यूट फैन के साथ नजर आ रहे हैं। साथ ही ऋषभ ने इस बच्चे के साथ तस्वीर क्लिक करवाने के अलावा ऑटोग्राफ भी दिया, वहीं बच्चे से पूछा गया था कि आपको पंत से क्या चाहिए। तो इस पर बच्चे ने बोला था पिज्जा, तो पंत खुद इस बच्चे के पास पिज्जा लेकर पहुंचे और काफी देर तक उससे बात की। अब फैन्स को पंत का जेस्चर काफी ज्यादा पसंद आ रहा है, ऐसे में सोशल मीडिया पर हर कोई इस खिलाड़ी की तारीफ करने में लगा है।
9) राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ डेथ ओवरों में मिचेल स्टार्क का क्या था प्लान? कप्तान अक्षर पटेल ने बताई अंदर की बात
अक्षर पटेल ने डेथ ओवरों में लगातार यॉर्कर फेंकने की योजना को बेहद प्रभावी तरीके से लागू करने और बाउंसर आदि का इस्तेमाल करके विविधता लाने का प्रयास नहीं करने के लिए स्टार्क की जमकर तारीफ की। अक्षर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहाकि अंत में जब स्टार्क के दो ओवर बचे हुए थे तो मुझे भरोसा था कि अगर दाएं-बाएं हाथ के बल्लेबाजों का संयोजन है तो भी स्टार्क अपनी गति से उन्हें छका सकता है। उन्होंने कहाकि वह यॉर्कर अच्छे डाल रहा था लेकिन उसके पास तेज और धीमा बाउंसर भी है। यही बात चल रही थी कि उसे यॉर्कर ही करने चाहिए। उसने भी यही बोला कि हम क्षेत्ररक्षण के साथ खेलेंगे और मैं उसी के हिसाब से गेंदबाजी करूंगा और यॉर्कर तथा वाइड यॉर्कर डालने की ही कोशिश करूंगा। उसने इस योजना को बखूबी अंजाम दिया।
You may also like
PL 2025: 18 करोड़ के इस खिलाड़ी ने तोड़ डाला ये बड़ा रिकॉर्ड, पंजाब के लिए कर डाला.....
Oppo A5 Pro 5G to Launch in India on April 24: Rugged Design and Long-Lasting Battery Make Headlines
कनाडा में भारतीय छात्रा की गोलीबारी में मौत, बस स्टॉप पर खड़ी थी हरसिमरत रंधावा
RCB ने बनाया खराब रिकॉर्ड, IPL में एक स्टेडियम में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बनी
रूस-यूक्रेन संघर्ष: अमेरिका क्रीमिया पर रूसी नियंत्रण को मान्यता देने के लिए तैयार, शांति समझौते की रूपरेखा सामने आई