नई दिल्ली: मार्च महीना समाप्त हो चुका है. हम अप्रैल महीने में प्रवेश कर चुके हैं. इसी के साथ फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन यानि FADA ने मार्च महीने में देश की ऑटो कंपनियों ने कितनी इलेक्ट्रिक कार की सेल्स किया है इसकी जानकारी दे दी है.FADA (Federation of Automobile Dealers Associations) ने बताया है कि 2025 के मार्च महीने में कुल 12356 यूनिट इलेक्ट्रिक कार की सेल्स हुई है. 2024 के मार्च महीने में कुल 9792 यूनिट इलेक्ट्रिक कार की सेल्स हुई थी. सालाना आधार पर 26 फ़ीसदी की ग्रोथ रिपोर्ट हुई है. किसने बेचा सबसे अधिक इलेक्ट्रिक कारFADA के लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक टाटा मोटर्स कंपनी ने मार्च 2025 में 4710 यूनिट इलेक्ट्रिक कार की सेल्स किया है. जो सबसे अधिक है. टाटा मोटर्स के नेक्सन और पंच के इलेक्ट्रिक मॉडल की सबसे अधिक डिमांड देखी गई है इसके अलावा टियागो ईवी, टिगोर ईवी, कर्व ईवी की भी मांग रही है. दूसरे और तीसरे पायदान पर ये कंपनीटाटा मोटर्स के बाद दूसरे पायदान पर एमजी मोटर इंडिया लिमिटेड आती है जिसने मार्च महीने में 3889 यूनिट इलेक्ट्रिक कार की सेल्स किया है. जो टाटा मोटर्स को सबसे अधिक इलेक्ट्रिक कार सेल करने के मामले में टक्कर दे रही है. तीसरे पायदान पर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड की कंपनी है. महिंद्रा ने मार्च 2025 में 1944 यूनिट इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर का सेल किया है. महिंद्रा ने 2024 के मार्च महीने में 652 यूनिट इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर की सेल किया था. चौथे और पांचवें मैदान पर यह कंपनीलिस्ट में चौथे पायदान पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड है जिसने मार्च 2025 में 849 यूनिट इलेक्ट्रिक कार की सेल किया है 2024 के मार्च महीने में यानी 1 साल पहले कंपनी ने 153 यूनिट इलेक्ट्रिक कार का सेल किया था लिस्ट में 5वें पायदान पर BYD इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है जिसने मार्च 2025 में 396 यूनिट इलेक्ट्रिक कार की सेल्स किया है जो 1 साल पहले के 2024 के मार्च महीने में BYD इंडिया ने 144 यूनिट का सेल किया था.
You may also like
दिल्ली: मुस्तफ़ाबाद इलाक़े में इमारत ढहने से चार की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका
राजस्थान में किसानों को राहत! जानिए क्या है मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना और कैसे उठा सकते है लाभ ?
Foreign Exchange Reserve: लगातार छठे सप्ताह बढ़ा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, पाकिस्तान का तो घट गया
सर्दी, खांसी और जुखाम के घरेलू उपचार: अदरक, हल्दी और अन्य औषधियाँ
बवासीर: प्रकार, लक्षण और घरेलू उपचार